Disha Salian: दिशा सालियान की मौत को 5 साल हो चुके हैं लेकिन अब यह मामला एक बार फिर नया मोड़ ले रहा है। जहां पहले दिशा के पिता सतीश सालियान ने अपने वकील के साथ मिलकर आदित्य ठाकरे, रिया चक्रवर्ती और डिनो मोरिया सहित कई लोगों पर खुलेआम आरोप लगाते हुए दिखे। उन्होंने नार्को टेस्ट करने की मांग की है। वहीं अब Disha Salian क्लोजर रिपोर्ट में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं जिसे जानने के बाद निश्चित तौर पर हैरान रह जाएंगे। अब इस रिपोर्ट के बाद क्या Aaditya Thackeray की मुसीबत टल जाएगी क्योंकि महाराष्ट्र पॉलिटिक्स में उन्हें लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है।
दिशा सालियान पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद क्लोजर रिपोर्ट ने किया लोगों को हैरान
बीते दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह कहा गया कि Disha Salian के शरीर पर कोई भी यौन शोषण के निशान नहीं थे। उनकी मौत की वजह सर पर चोट लगना बताया गया।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे को दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान के वकील मानने के लिए तैयार नहीं हैं। वह आदित्य ठाकरे पर लगातार इल्जामों की बरसात कर रहे हैं। अब क्लोजर रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि दिशा अपने पर्सनल लाइफ में मुश्किलों से जूझ रही थी। इस वजह से वह तनाव में थी। इतना ही नहीं वह अपने पिता के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थी।
क्या पिता की वजह से जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हुई Disha Salian
दिशा सालियान मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट में यह कहा गया है कि दिशा अपने पिता के अफेयर से परेशान रहती थी। इस वजह से वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हो सकती क्योंकि उनके पिता दिशा के पैसे को दूसरी महिला पर खर्च करते थे। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि दिशा के दो प्रोजेक्ट बंद हो गए थे जिस वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा। वह अक्सर अपने दोस्तों से अपने पिता के अफेयर्स और फाइनेंसियल कंडीशन को लेकर बात करती थी। Aaditya Thackeray पर लगा इल्जाम निश्चित तौर पर अब नया मोड़ लेने वाला है।
Disha Salian के पिता की तरफ से आदित्य ठाकरे पर लगाए गए ये इल्जाम
दिशा सालियान के पिता सतीश तालियां ने Aaditya Thackeray पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्होंने कहा था कि FIR दर्ज करवाई है जिसमें ये सबूत पेश किए गए हैं। उन्होंने कहा आदित्य ठाकरे का ड्रग बिजनेस से कनेक्शन है। वहीं दूसरी तरफ क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में है।