---Advertisement---

Diwali 2025: एक दीवाने की दीवानियत से लेकर थामा तक का क्रेज, बॉलीवुड ही नहीं तमिल सिनेमाघरों में तकरार की गूंज

Diwali 2025: दिवाली 2025 के मौके पर एक दीवाने की दीवानियत से लेकर थामा तक का खुमार देखने को मिलने वाला है लेकिन इन्हें टक्कर देने के लिए तमिल इंडस्ट्री में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। इस पर फैंस का क्रेज फिलहाल देखा जा रहा है।

By: Anjali Wala

On: रविवार, अक्टूबर 19, 2025 11:03 पूर्वाह्न

Diwali 2025
Follow Us
---Advertisement---

Diwali 2025: दिवाली 2025 पर लोगों के बीच एक गजब जश्न का माहौल बना होता है और दीपों के त्यौहार को लोग किस कदर पसंद करते हैं इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर तकरार भी चर्चा की वजह होती है। हर साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर एक गजब जुनून देखा जाता है और ऐसे में दिवाली 2025 निश्चित तौर पर काफी मजेदार है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा से लेकर सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत तक रिलीज हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में किन फिल्मों की तकरार हो रही है जिसे लेकर लोग इंतजार में है।

थामा को लेकर लोगों की बेचैनी

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनने वाली आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी थामा को लेकर लोगों में एक गजब बेकरारी है। मैडॉक की फिल्म दिनेश विजन द्वारा निर्मित है। वहीं इसमें रश्मिका और आयुष्मान के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। स्त्री के बाद मैडॉक की इस फिल्म को लेकर भी लोग इंतजार में है जो 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

दिवाली 2025 पर एक दीवाने की दीवानियत

थामा से जबरदस्त क्लेश करने के लिए तैयार फिल्म में सोनम बाजवा के साथ हर्षवर्धन राणे नजर आएंगे। एक दीवाने की दीवानियत 21 अक्टूबर को दस्तक देने के लिए तैयार है। रोमांटिक फिल्म के गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है लेकिन यह आयुष्मान खुराना की थामा के साथ तकरार में किस तरह लोगों को कमाल दिखा पाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

डीजल की दिवाली 2025 पर दिखेगा धूम

17 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी हरिश कल्याण अथुल्या रवि की डीजल को लेकर भी फैंस के बीच गजब बेकरारी है जो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं तमिल इंडस्ट्री मे भी दिवाली पर धूम दिखाई देने वाली है। खेल के साथ-साथ सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शन्मुगम मुथुसामी निर्देशित डीजल का बॉक्स ऑफिस पर तकरार देखने लायक है।

डूड को लेकर लोगों के बीच गजब उत्साह

कीर्तिस्वरन द्वारा निर्देशित दूध में प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू को काफी पसंद किया जा रहा है। रोमांटिक एक्शन के साथ साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा है। जाहिर तौर पर इस कोंबो को देखने के लिए फैंस की भीड़ सिनेमा घरों में देखी जा रही है जो 17 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है।

बाइसन को लेकर Diwali 2025 पर जुनून

Credit- Think Music India

डीजल के साथ-साथ तमिल इंडस्ट्री में बाइसन भी रिलीज हुई है जिसे स्पोर्ट्स लवर जरूर पसंद करेंगे। ध्रुव विक्रम और अनुपमा परमेश्वरन की फिल्म के निर्देशक मारी सेल्वराज है। अगर आपको ड्रामे के साथ-साथ इमोशंस और पॉलिटिक्स का जबरदस्त कोंबो देखना है तो 17 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म को दिवाली 2025 के मौके पर लुत्फ उठा सकते हैं।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 2

जनवरी 18, 2026

Mrunal Thakur

जनवरी 18, 2026

AR Rahman

जनवरी 18, 2026

Diabetes Control

जनवरी 18, 2026

Spirit Sandeep Reddy Vanga

जनवरी 17, 2026

One Two Cha Cha Cha Box Office Collection Day

जनवरी 17, 2026