सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनDo You Wanna Partner Review: Tamannaah Bhatia और Diana Penty पर भारी...

Do You Wanna Partner Review: Tamannaah Bhatia और Diana Penty पर भारी पड़ी लैला Shweta Tiwari, अंतिम 4 एपिसोड देखे बिना सिर के पार जाएगी कहानी

Date:

Related stories

Do You Wanna Partner Review: डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया और श्वेता तिवारी की डू यू वाना पार्टनर वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और प्राइम वीडियो पर 8 एपिसोड जारी कर दिए गए हैं। इस सबके बीच लैला सिंह यानी गैंगस्टर लेडी Shweta Tiwari दोनों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली सीरीज जो Mithun Gongopadhyay और Nishant Nayak द्वारा बनाई गई है और इसके निर्देशक करण जौहर हैं। Do You Wanna Partner Review की बात करें तो आपको इसके अंत तक देखने की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि कहानी पहले 4 एपिसोड में कुछ भी पता नहीं चलेगी।

बीयर ब्रांड की शुरुआत क्या उलझा देगी Tamannaah Bhatia Diana Penty और श्वेता तिवारी की जिंदगी

डू यू वाना पार्टनर रिव्यू में अगर कहानी की बात की जाए तो तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी बचपन के दोस्त होते हैं जो एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखते हैं। एंटरप्रेन्योर बनने के लिए वे बियर ब्रांड की शुरुआत तो करते हैं लेकिन उन्हें इस दौरान किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और क्या व अपने बिजनेस में ऊंचाइयां छू पाएगी। यही है इसकी कहानी जिसमें Shweta Tiwari भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है।

Do You Wanna Partner Review में जानें स्टार्स की एक्टिंग कैसी रही

जहां तक एक्टिंग की बात करें तो श्वेता तिवारी के अलावा Tamannaah Bhatia और Diana Penty ने अपने जबरदस्त काम से एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है। यह सच है कि लैला सिंह के किरदार में श्वेता ने जबरदस्त अदाकारी दिखाकर एक बार फिर से कम बैक किया है। वहीं नकुल मेहता की एक्टिंग भी जबरदस्त है जिससे आपको कभी विक्रांत मैसी तो कभी शाहिद कपूर की वाइब आने वाली है वहीं दूसरी तरफ रणविजय सिंह का की बात करें तो वह कमाल दिखाते हुए नजर आए।

कहां रह गई कमी देखें डू यू वाना पार्टनर रिव्यू

ऐसे में ओवरऑल एक्टिंग सभी स्टार कास्ट की जबरदस्त रही लेकिन कहानी में कुछ लो पॉइंट थे जहां Do You Wanna Partner Review में लोगों का कहना है कि पहले के चार एपिसोड कुछ भी समझ नहीं आते हैं लेकिन पांचवें एपिसोड से सीरीज थोड़ा इंटरेस्टिंग होता है। डू यू वाना पार्टनर रिव्यू में यह भी कहा गया है कि यह एक मॉडर्न कहानी है जिसे जानने के लिए आपको पूरी सीरीज देखने की जरूरत पड़ेगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories