Don 3: रणवीर सिंह की डॉन 3 को लेकर लोगों में गहमागहमी लगातार जारी है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आ सकती है। हालांकि इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है और इसके मुताबिक Don 3 में 15 साल के बाद प्रियंका चोपड़ा और Shah Rukh Khan की भी एंट्री दिखाई जा सकती है। कैमियो रोल को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का सिलसिला जारी है लेकिन रेडिट यूजर्स के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं। वे सिर्फ इसे पीआर का हथकंडा बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं रेडिट यूजर्स जो फैंस का दिल तोड़ सकता है।
Ranveer Singh की डॉन 3 को लेकर जानिए शाहरुख खान पर अपडेट

बताया जा रहा है कि Shah Rukh Khan और प्रियंका चोपड़ा कैमियो रोल में रणवीर सिंह की Don 3 में दिखाई दे सकते हैं लेकिन इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। रिपोर्ट में यहभी कहा जा रहा है कि मेकर्स की तरफ से फिल्म में ट्विस्ट देने के लिए SRK और Priyanka Chopra को अप्रोच किया जा सकता है। इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दी है। शाहरुख खान ही प्रियंका चोपड़ा पर भी बज बरकरार है। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान का किरदार भले ही छोटा होगा लेकिन यह काफी अहम होने वाला है।
Don 3 को लेकर क्या बोल रहे रेडिट पर Shah Rukh Khan फैंस
वहीं शाहरुख खान की डॉन 3 एंट्री को लेकर रेडिट यूजर ने लिखा डॉन वर्सेस डॉन अमिताभ को भी ले आओ फिर त।वहीं एक यूजर ने कहा Shah Rukh Khan और प्रियंका चोपड़ा का अलग-अलग कैमियो हो सकता है। वहीं कुछ लोग Priyanka Chopra के कैमियो पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने कहा यह फेक न्यूज़ है फरहान या मूवी की पीआर फैला रहा है ताकि फिल्म का प्रमोशन हो सके। शाहरुख कैमियो क्यों करेगा अब जब फूल रोल कर सकता है जो वह खुद छोड़ दिया। शाहरुख के नाम से न्यूज मत फैलाओ सिर्फ अट्रैक्शन के लिए। अब ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्या वाकई शाहरुख और प्रियंका Don 3 में Ranveer Singh के साथ नजर आते हैं।