Drishyam 3: अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया शरन एक बार फिर वापसी करने के लिए तैयार है। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनने वाली दृश्यम 3 की रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट कर दी गई है और यह 2026 में खास दिन पर रिलीज होने वाली है। इस अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते फिर अजय देवगन ने अपने फैंस को दीवाना बना दिया है और सोशल मीडिया पर पहले ही लोग इसे ब्लॉकबस्टर मान बैठे हैं। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए जब दृष्यम 3 के इस टीजर को उन्होंने देखा इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बताते हुए नजर आए हैं। आइए देखते हैं वीडियो।
Drishyam 3 के इस वीडियो में अजय देवगन सच और सही के बताए सही मायने
दृश्यम 3 के इस वीडियो में आवाज आती है, “दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि पिछले 7 सालों में जो कुछ हुआ जो कुछ किया जो कुछ देखा जो कुछ दिखाया उससे मुझे एक बात समझ में आई है कि इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब खत्म नहीं हो जाते जब तक सब हार नहीं जाते मैं यही खड़ा हूं चौकीदार बनकर पहरेदार बनकर क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है आखिरी पड़ा बाकी है।”
आखिर कब रिलीज हो रही है दृश्यम 3 जिसे लोगों ने कहा ब्लॉकबस्टर
दृश्यम 3 के इस वीडियो में अजय देवगन से लेकर श्रिया शरन और तब्बू तक की झलक दिखाई देती है और इसके साथ ही यह तो तय है कि आने वाले समय में यह सुनामी मचाने वाली है। 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली दृश्यम 3 को लेकर फैंस ने बेकरारी जाहिर की है और इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बताया है। लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं क्योंकि 3 साल के बाद एक बार फिर दृश्यतम 3 की कहानी क्या मोड लेने वाली है। क्या आखरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है एक्साइटमेंट जोरों पर है।






