Dude Movie Review: दिवाली से पहले ऑडियंस के सामने एक और साउथ फिल्म आ गई है। इसका नाम ‘डूड’ है। एक्टर प्रदीप रंगनाथन की इस मूवी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन जब उन्होंने इसे देखा तो अधिकतर गुस्सा हो गए। एक फैंन ने तो इस मूवी को स्टुपिड कॉन्सेप्ट तक बता दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस फिल्म को लेकर जनता के फर्स्ट रिव्यू आने लगे हैं। अधिकतर लोग इसके सेकंड हाफ से परेशान लग रहे हैं। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
Dude Movie Review को यूजर ने बताया स्टुपिड कॉन्सेप्ट
AllAboutMovies नाम के एक्स हैंडल से मूवी रिव्यू पेश किया गया है। जिसमें लिखा है, “पहला भाग ठीक-ठाक था, लेकिन दूसरा भाग एक बेतुके कॉन्सेप्ट के साथ।
प्रदीप रंगनाथन को एक ही तरह के सहानुभूति वाले किरदार निभाना बंद कर देना चाहिए। कहानी और पटकथा तर्कहीन और घटिया है।”
डूड फिल्म के फर्स्ट हाफ की फैंन ने की तारीफ
Millionaire नाम के यूजर ने एक्स पर अपना रिव्यू देते हुए डूड फिल्म के बारे में लिखा , “ड्यूड का पहला भाग युवा भावना से भरपूर और पूरी तरह से मनोरंजक है – ताजा प्रस्तुति दर्शकों को लगातार अनुमान लगाने पर मजबूर करती है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन शैली के कई क्षण शामिल हैं।”
डूड फिल्म की स्टोरी को फैंन ने बताया मार्मिक
एक और फैंन ने डूड फिल्म के रिव्यू में लिखा, “डूड दो आजीवन साथियों की मार्मिक कहानी है, जिनके अटूट बंधन की कड़ी परीक्षा होती है। जैसे-जैसे ज़िंदगी उनके सामने अप्रत्याशित चुनौतियाँ पेश करती है, वे विकास, कठिन विकल्पों और असल मायने रखने वाली चीज़ों को नए सिरे से परिभाषित करने की एक शक्तिशाली यात्रा पर निकल पड़ते हैं।”
प्रदीप रंगनाथन की ‘डूड’ फिल्म की स्टोरी क्या है ?
डूड फिल्म एक ऐसे कपल की कहानी है जो कभी किसी से प्यार नहीं करते हैं। लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं। जिसकी वजह से दोनों करीब आ जाते हैं । इसमें साउथ एक्टर प्रदीप रंगनाथन ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई है जो कि, बहुत ज्यादा खुले विचारों वाला है। इस मूवी को देखने के बाद आपको 90 का दशक याद आ सकता है। इस मूवी में प्रदीप रंगनाथन, ममिथा बैजू, आर. सरथ कुमार और ऐश्वर्या शर्मा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है। इस मूवी का बजज लगभग 40 करोड़ के आस-पास है।