गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होममनोरंजनDude Trailer: प्रदीप रंगनाथन का दिवाली से पहले ब्लास्ट, फैंस ने विनर...

Dude Trailer: प्रदीप रंगनाथन का दिवाली से पहले ब्लास्ट, फैंस ने विनर बताकर क्या थामा की बढ़ाई टेंशन

Date:

Related stories

Dude Trailer: प्रदीप रंगनाथन डूड टेलर से फैंस के दिलों में आग लगाने के लिए आ गए हैं और इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि दिवाली धमाकेदार होने वाला है। क्या यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा पर भारी पड़ेगी क्योंकि इसे लेकर क्रेज देखने लायक है। फैंस के बीच इसका एक अलग ही खुमार देखा जा रहा है। डूड टेलर में अपने धाकड़ परफॉर्मेंस से प्रदीप रंगनाथन ने इस बात को साबित कर दिया कि क्यों तमिल और तेलुगु ऑडियंस के बीच उनका एक जबरदस्त क्रेज है। लोग क्यों उन्हें चाहते हैं। आइए जानते हैं डूड ट्रेलर को देखकर फैंस किस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

डूड ट्रेलर को क्या प्रदीप रंगराथन फैंस से मिला प्यार

एक तरफ दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को थामा सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है तो वहीं 17 अक्टूबर को प्रदीप रंगनाथन की डूड दस्तक देने के लिए तैयार है। जहां पहले ही इस फिल्म की ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं। प्रदीप रंगराथन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं लव स्टोरी कॉमेडी और इमोशन से भरपूर डूड ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स क्रेजी हो गए हैं और निश्चित तौर पर इस फिल्म के लिए इंतजार करने लगे।

क्या थामा को मात देगी डूड

तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली 2 मिनट के ट्रेलर को देखकर यूजर्स सुपर बता रहे हैं और फर्स्ट डे फर्स्ट शो को खतरनाक बताया जा रहा है। एक ने सुपर फिल्म बताया तो एक ने कहा बैंगर। एक यूजर ने कहा सुपर तो एक ने लिखा अमेजिंग। एक यूजर ने कहा ब्लॉकबस्टर तो एक ने कहा सुपरस्टार। बाकी यूजर्स भी डूड ट्रेलर को लेकर चीयर्स करते हुए दिखे है और प्रदीप रंगनाथन को दिवाली विनर बता रहे हैं। क्योंकि थामा भी रिलीज होने वाली है।

क्या ओटीटी पर रिलीज होगी प्रदीप रंगराथन की डूड

डूड ट्रेलर से हटकर अगर इस फिल्म की बात करें तो यह कीर्तिस्वरन द्वारा निर्देशित है तो वही प्रदीप रंगराथन के अलावा इसमें ममिथा बैजू, आर सरथ कुकुमा, रोहिणी, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है वहीं नेटफ्लिक्स पर इसके ओटीटी राइट्स।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories