रविवार, अक्टूबर 19, 2025
होममनोरंजनDude vs Bison Box Office Collection Day 2: कांतारा चैप्टर 1 के...

Dude vs Bison Box Office Collection Day 2: कांतारा चैप्टर 1 के आगे क्या प्रदीप रंगनाथन और ध्रुव विक्रम का दिखा स्टारडम, कमाई में कौन है बादशाह

Date:

Related stories

Dude vs Bison Box Office Collection Day 2: 17 अक्टूबर को डूड और बायसन फिल्में रिलीज हुई जिसके लिए लोगों के बीच एक जबरदस्त खुमार देखा जा रहा है। दोनों ही फिल्में लोगों को पसंद भी आ रही है और दिवाली 2025 के मौके पर उनका क्लेश देखने लायक है। सबके बीच आखिर दूसरे दिन कमाई के मामले में किसने बाजी मारी है और किसे मात खानी पड़ गई है। प्रदीप रंगनाथन की फिल्म डूड या फिर ध्रुव विक्रम की बायसन किसने शनिवार को अपना दमखम दिखाया है। आइए देखते हैं दूसरे दिन की कमाई का हाल और कैसे यह कांतारा चैप्टर 1 के आगे कमाल दिखा रही है।

कांतारा चैप्टर 1 को कांटे की टक्कर दे रही डूड

डूड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक इसने 10 करोड़ की कमाई की है। कीर्ति के निर्देशन में बनी मैत्री मूवी मेकर्स की फिल्म में प्रदीप रंगनाथन ममिता बैजू को देखा जा रहा है। शनिवार को तमिल में जहां 7.25 करोड़ रुपए छापे गए हैं तो तेलुगु में 2.75 करोड़ रुपए की कमाई देखी गई। निश्चित तौर पर प्रदीप रंगनाथन की इस फिल्म ने अपना जलवा दिखाया है क्योंकि सामने कांतारा चैप्टर 1 का क्रेज भी देखा जा रहा है।

बायसन को डूड के सामने खानी पड़ गई मात

वहीं दूसरी तरफ डूड vs बायसन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो ध्रुव विक्रम की फिल्म ने दूसरे दिन पर सिर्फ 3.12 करोड रुपए छापे हैं जो कहीं ना कहीं डूड के सामने काफी कम है। आगे दिवाली पर क्लेश जारी रहने वाला है और लॉन्ग वीकेंड पर किस तरह यह कमाल दिखा पाएगी यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Dude vs Bison Box Office Collection Day 2 के सामने कांतारा चैप्टर 1 का कमाल

डूड vs बायसन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि इसकी तकरार ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से है। रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं लेकिन शनिवार को इसका क्रेज एक बार फिर देखा गया। शनिवार को फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की है तो कहीं ना कहीं डूड वर्सेज बायसन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 पर इसका असर देखने को मिला है लेकिन दिवाली पर कौन बाजी मारता है यह देखना खास है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories