Wednesday, February 12, 2025
HomeमनोरंजनEisha Singh ने Karanveer Mehra और Chum के रिश्ते को कहा क्यूट!...

Eisha Singh ने Karanveer Mehra और Chum के रिश्ते को कहा क्यूट! क्या Bigg Boss के बाद Chumveer लिखेंगे नई दास्तां?

Date:

Related stories

Eisha Singh: बिग बॉस 18 के घर से निकलने के बाद भी घर के तमाम कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में है। आए दिन Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट की कोई ना कोई अपडेट सामने आती ही रहती है। Karanveer Mehra हो या रजत दलाल किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है. अब इसी बीच ईशा सिंह की एक और वीडियो सामने आई है. वीडियो में ईशा सिंह करणवीर मेहरा और चुम दरांग पर बात करती नज़र आ रही है। बता दे कि बात करने के दौरान ईशा सिंह ने करणवीर मेहरा और Chum के रिश्ते को क्यूट बताया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

Eisha Singh ने करणवीर मेहरा और चुम के रिश्ते पर कही ये बात

बता दे कि सोशल मीडिया पर ईशा सिंह की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में Bigg Boss 18 फेम ईशा सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान करणवीर मेहरा और चुम के रिश्ते की तारीफ की है। बता दे कि बातचीत के दौरान ईशा सिंह ने Karanveer Mehra को चुम के लिए बेहद प्रोटेक्टिव बताया है. ईशा सिंह ने ये भी कहा है कि बिग बॉस के घर से ही करणवीर मेहरा चुम के लिए काफी प्रोटेक्टिव थे। और चुम भी उनके लिए शुरु से प्रोटेक्टिव थी. आगे Eisha Singh ने कहा कि अगर दोनो साथ आ जाए तो एक अच्छी जोड़ी रहेगी। ईशा सिंह के इस बात को सुन कर लोग उम्मीद जता रहे है कि करणवीर मेहरा और Chum के बीच शायद मोहब्बत की शुरुआत हो गई है।

Watch This Video

चुम संग अक्सर दिखाी देते है करणवीर मेहरा

जानकारी के लिए बता दे कि ईशा सिंह भी अपने पर्सनल लाइफ के लिए काफी चर्चा में रहती है। Eisha Singh और अविनाश की जोड़ी को भी फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिलता है। वही बात अगर करणवीर मेहरा और चुम के रिश्ते की करे तो Karanveer Mehra और चुम दरांग Bigg Boss के खत्म होने के बाद भी अक्सर एक दूसरे के साथ देखे जा रहे है। हाल ही में दोनो को एक इवेंट में एक साथ देखा गया। उससे पहले दिग्विजय राठी और Chum भी करणवीर मेहरा के गर पर एक साथ देखे गए थे।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories