Friday, February 7, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'कुछ लोग चाहते है मै और ईशा….,' Eisha Singh...

Bigg Boss 18: ‘कुछ लोग चाहते है मै और ईशा….,’ Eisha Singh संग अपने रिश्ते पर Avinash Mishra ने कही बड़ी बात, Karanveer Mehra को बताया डिजर्विंग विनर!

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: टॉप 4 में आकर बिग बॉस 18 के घर से Avinash Mishra की विदाई हो गई थी। शो से बाहर होने के बाद अविनाश ने लॉग आउट इंटरव्यू में अपनी जर्नी पर प्रतिक्रिया दी है।अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 के लॉग आउट इंटरव्यू में Karanveer Mehra को डिजर्विंग विनर बताया है। वहीं इसके अलावा अविनाश मिश्रा ने अपने इंटरव्यू में अपने और Eisha Singh के रिश्ते पर भी बड़ी बात कही है। आइए जानते है बिग बॉस 18 के घर से बाहर आने के बाद अविनाश मिश्रा ने अपने और ईशा सिंह के रिश्तो पर क्या कहा।

Bigg Boss 18 के घर से अपनी विदाई पर हुए दुखी

बता दे कि जिओ सिनेमा पर Avinash Mishra के लॉग आउट इंटरव्यू के वीडियो को साझा किया गया है। वीडियो में अविनाश मिश्रा ने अपने फैन्स का धन्यवाद किया है। साथ ही अपने बिग बॉस 18 के सफर को एक अच्छी याद बताई है। अविनाश ने अपने तमाम फैन्स को आभार जताते हुए अपने बिग बॉस 18 के सफर के अंत पर दुख जताया है। इसके अलावा बिग बॉस 18 विनर पर अविनाश ने Karanveer Mehra को डिजर्विंग विनर बताया है। इसके अलावा Bigg Boss 18 के लॉग आउट इंटरव्यू में अविनाश ने कहा कि करणवीर को जनता ने चुना है। और वो इसके लायक है। इसके अलावा बिग बॉस 18 के लॉग आउट इंटरव्यू में अविनाश मिश्रा ने Eisha Singh संग अपने रिश्ते पर भी खुल कर अपनी राय रखी है।

Watch This Video

फिनाले मंच पर करणवीर मेहरा के लिए कही थी ये बात

बिग बॉस 18 के लॉग आउट वीडियो में Avinash Mishra ने कहा कि कुछ लोग मुझे और Eisha Singh को एक कपल की तरह देखना चाहते है। लेकिन मै ये कहना चाहता हुँ कि हम दोनो बहुत अच्छे दोस्त है। इसके अलावा अगर हमारे बीच कुछ भी ऐसा होता है तो हम उसे आप सब से जरूर साझा करेंगे। इसके बता दे कि Bigg Boss 18 के घर से बाहर होने के बाद अविनाश मिश्रा से जब सलमान खान ने विनर के लिए पूछा तो उन्होने कहा था कि मै दिल से चाहता हुँ कि विवियन जीते मगर Karanveer Mehra को मैने देखा है। तो वो भी जीत सकता है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories