Monday, February 10, 2025
Homeमनोरंजन'जल्दी घर ले जा तीसरी शादी का मुहूर्त…' चॉकलेट के साथ ये...

‘जल्दी घर ले जा तीसरी शादी का मुहूर्त…’ चॉकलेट के साथ ये क्या करते दिखे Bigg Boss 18 विनर Karan Veer Mehra और Chum Darang, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा जीत चुके हैं और इसके साथ ही घर से वह चुम दरांग के साथ स्पेशल रिश्ते को लेकर बाहर निकले हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद Karan Veer Mehra के फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं। दरअसल इसमें Bigg Boss 18 विनर Chum Darang के साथ स्पेशल मोमेंट शेयर करते हुए दिखे जिस पर लोगों की नजरें अटक गई है। जहां फैंस इसे देखने के बाद क्रेज़ी नजर आ रहे हैं तो कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो मजे लेते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि इस सबके बीच क्या है इस वीडियो में और यूजर्स क्या कह रहे हैं।

Bigg Boss 18 जीतने के बाद Chum Darang और Karan Veer Mehra इस हाल में आए नजर

इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो में आप देखेंगे कि करणवीर मेहरा के साथ चुम दरांग नजर आ रही है। इस दौरान Chum Darang पहले चॉकलेट खा रही होती है और उसके बाद वह Karan Veer Mehra को भी देती है। एक ही चॉकलेट को दोनों शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में करणवीर मेहरा चुम दरांग के लिए जिस तरह प्रोटेक्टिव और भीड़ के बीच चुम का हाथ थाम कर वह जिस तरह कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं यह उनके रिश्ते और बॉन्डिंग को बखूबी बयां करने के लिए काफी है।

Bigg Boss 18 के Chum Darang संग Karan Veer Mehra को देख शादी को लेकर यूजर ने लिए मजे

वीडियो में आप देखेंगे कि चुम दरांग करणवीर मेहरा के लिए फैंस की भीड़ के बीच उनका सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी हुई है। दूसरी तरफ दोनों का चॉकलेट शेयर करना भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया। उनकी क्यूटनेस और बॉन्डिंग देख बिग बॉस 18 के उनके फैंस क्रेज़ी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “जल्दी घर ले जा तीसरी शादी का मुहूर्त निकला जा रहा है।” एक यूजर ने कहा, “ट्रॉफी भी मिल गई प्यार भी मिल गया बिग बॉस में तो।” एक ने कहा अब दोनों का एक सॉन्ग आएगा साथ में टोनी कक्कर।

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद Karan Veer Mehra और Chum Darang के इस वीडियो पर फैंस अपनी अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब बिग बॉस के बाहर दोनों की नजदीकियों पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। आपको कैसी लगती है यह जोड़ी जरूर बताइएगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories