Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 का खेल खत्म हो चुका है और करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के वीजेता बन गए है। वहीं विवियन डिसेना शो के रनर अप बन गए है। वहीं Bigg Boss 18 के घर में करणवीर की जीत ने घरवालों से लेकर बाहर वालों तक को चौंका दिया है। वहीं जीत के बाद वो ऐसे दूसरे कंटेस्टेंट बन गए है जिसने बिग बॉस के साथ साथ खतरो के खिलाड़ी का खिताब जीता हो। करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 की जर्नी की बात करे तो पूरे सीज़न करणवीर के हिस्से टाइम गॉड का खिताब नही आ सका मगर बावजूद इसके Karanveer Mehra बिग बॉस 18 के विनर। आइए जानते है करण का वो गेम प्लैन जिसने बना दिया करणवीर मेहरा को विनर।
Watch This Video
Karanveer Mehra: नही मिला टाइम गॉड का खिताब मगर बन गए Bigg Boss 18 के बादशाह
दरअसल बिग बॉस 18 के सीज़न में करणवीर को एक बार भी टाइम गॉड का खिताब हासिल नही हो सका। शो के दौरान कई बार ऐसा लगा कि इस बार टाइम गॉड का खिताब करणवीर मेहरा के हाथ लगेगा मगर किसी ना किसी वजह से वो उससे चुंकते रहे। एक तरफ टाइम गॉड का खिताब हाथ ना लगना और दूसरी तरफ शिल्पा शिरोडकर द्वारा Karanveer Mehra को मिले धोखे ने दर्शकों को करणवीर के पक्ष में लाकर खड़ा कर दिया।
Chum-veer के लोग हुए दिवाने
Bigg Boss 18 के घर में अपने गेम के अलावा करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है। चुम के साथ उनके बॉन्ड को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिला है। बता दे कि चुम के साथ बिग बॉस 18 के घर में बिताए गए तमाम पल ने करणवीर के रोमांटिक साइड को उजागर किया है। जिसके कारण फैन्स उनके तरफ आकर्शित होते दिखाई दिए है।
Avinash और Karanveer Mehra के उलछते रिश्तो ने करणवीर को दी एक नई पहचान
अविनाश मिश्रा संग करणवीर के उलझे रिश्तों ने भी लोगो का ध्यान खिंचा है। जहाँ एक तरफ Bigg Boss 18 के पूरे सीज़न में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ करणवीर को बिग बॉस 18 के घर में कई बार अविनाश मिश्रा को एक अच्छा इंसान कहता हुआ सुना गया। Karanveer Mehra के इस स्वभाव ने भी उन्हे जनता के सामने हीरो बना दिया।