Saturday, March 22, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 Finale : Rajat Dalal के बाहर होते ही बिग...

Bigg Boss 18 Finale : Rajat Dalal के बाहर होते ही बिग बॉस पर लगा फिक्सिंग का धब्बा! इन 5 वीडियो में देखे रजत दलाल के समर्थकों का भयंकर गुस्सा

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 Finale : बिग बॉस विनर की लिस्ट से जैसे ही Rajat Dalal के बाहर होने की खबरें फैली वैसे ही यूट्यूबर के फैंस बुरी तरह से बिग बॉस 18 और जियो सिनेमा को ट्रोल करने लगे. इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर BB FIXED WINNER SHOW ट्रेंड कराने लगे. Elvish Yadav की पूरी आर्मी ने रजत दलाल के समर्थन में Bigg Boss 18 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हम आपको रजत दलाल के समर्थन में ट्रेंड कर रही , ऐसी ही 5 वीडियो को दिखाने जा रहे हैं. इन्हें देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे.

1-Rajat Dalal के समर्थन में jiocinema ऐप किया डिलीट

Banti Choudhary नाम के एक्स यूजर ने बिग बॉस 18 से रजत दलाल के निकाले जाने पर BB FIXED WINNER SHOW बताते हुए jiocinema के ऐप को डिलीट कर दिया है.

2-BB FIXED WINNER SHOW के हैशटैग के साथ रजत दलाल का फैन ने किया समर्थन

PretMeena नाम के यूजर ने एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए BB FIXED WINNER SHOW बताया. इसके साथ ही Bigg Boss 18 के फैसले को अनफेयर करार दिया है.

3-Bigg Boss 18 Finale से Rajat Dalal को बाहर करने के फैसले को बताया गलत

RAJAT DALAL FC ™ नाम के एक्स हैंडल से बिग बॉक्स को फिक्स बताता हुआ एक पोस्ट किया गया है. जिसमें यूजर बिग बॉस के इस फैसले को बहुत ही गलत बता रहा है.

4-‘Bigg Boss 18 मेकर्स को शर्म करनी चाहिए

Viral Duniya नाम के यूजर ने भी रजत दलाल का समर्थन किया है और बिग बॉस 18 को शर्म करने को कहा है. उन्होंने अपनी वीडियो के साथ Well played Rajat bhai…
Shame on you #BB18 Makers!!! लिखा है. इसके साथ ही बिग बॉस को फिक्स बताया है.

5-रजत दलाल को Bigg Boss से बाहर करने पर फैंन का फूटा गुस्सा

Viral Duniya नाम के एक्स हैंडल से एक फैन ने रजत दलाल के बाहर होने पर अपना गुस्सा दिखाया है. इसके साथ ही बिग बॉस मेकर्स को शर्म करने को कहा है वही, Bigg Boss 18 को फिक्स बताया है.

इस तरह रजत दलाल के समर्थन में फैंस जमकर पोस्ट कर रहे हैं और बिग बॉस को ट्रोल कर रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories