Elvish Yadav: एल्विश यादव सोशल मीडिया सेंसेशन है और अक्सर अपने बेबाक बयान को लेकर जाने जाते हैं। इस बार उनके निशाने पर आए Karan Veer Mehra जिन्हें ट्रोल करने के चक्कर में यूट्यूबर अपनी फजीहत करवा रहे हैं। सोशल मीडिया के इस युग में कौन ट्रोल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। ऐसे में जब करण को रोस्ट करते देखे तो बिग बॉस 18 विनर के फैंस सपोर्ट में खड़े हो गए और लाफ्टर शेफ सीजन 2 कंटेस्टेंट को ट्रोल किया जाने लगा। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा करणवीर मेहरा को लेकर Elvish Yadav ने जिस पर फैंस कर रहे हैं रिएक्ट।
एल्विश यादव ने ली Karan Veer Mehra की चुटकी तो खड़े हुए फैंस
पहलगाम टेरर अटैक को लेकर करणवीर मेहरा बीते दिन एक कविता शेयर करते हुए दिखे थे जिसमें वह भारत-पाकिस्तान हिंदू मुस्लिम को लेकर भावुक होते हुए दिखे। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को यह पसंद नहीं आया और इस वजह से Bigg Boss 18 विनर की काफी फजीहत हुई। अब फजीहत करने वाले लोगों की लिस्ट में Elvish Yadav भी जुड़ गए और उन्होंने x से रिपोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई।” यूट्यूबर के इस पोस्ट को देखकर Karan Veer Mehra के फैंस भड़क उठे हैं।
करणवीर मेहरा के फैंस ने लगाई Elvish Yadav की सरेआम क्लास
जहां तक बात करें करणवीर को लेकर एल्विश यादव के बयान की तो लोग कमेंट करने लगे। एक ने कहा जहां वजन वहां एल्विश भाई करें भजन। एक यूजर ने कहा, “बाबा रे बहुत नमकीन 3 महीने बाद भी दर्द होता है ना जख्म इतने गहरे हैं लेकिन घबराना नहीं इसे समय दे घाव अच्छे हो जाएंगे जल्दी ठीक हो जाओ।” एक हेटर ने लिखा, “हां आया था उससे ज्यादा इंडियन से आया था क्योंकि यह भेदभाव नहीं फैलाता। Karan Veer Mehra के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।
गौरतलब है कि यह सब बिग बॉस 18 के समय पर शुरू हुआ था जब Elvish Yadav रजत दलाल को बाहर से सपोर्ट कर रहे थे लेकिन करणवीर मेहरा विनर के तौर पर सामने आए। इसके बाद एल्विश और करणवीर फैंस के बीच लगातार तनातनी जारी है।