मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होममनोरंजनElvish Yadav को देख फैंस की भीड़ हुई इस कदर बेकाबू कि...

Elvish Yadav को देख फैंस की भीड़ हुई इस कदर बेकाबू कि मची अफरातफरी, लोगों ने उठाए मैनेजमेंट पर सवाल

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से एल्विश यादव की पापुलैरिटी लगातार आसमान छू रही है। यह सच है कि उन्हें देखकर फैंस बेकाबू हो जाते हैं लेकिन इस सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां लाफ्टर शेफ्स 3 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव को देखकर फैंस कुछ इस कदर बेकरार नजर आए कि यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस की भीड़ के बीच एल्विश यादव की झलक देखना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि लोग इसे लेकर मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करते हुए दिखे है।

Elvish Yadav की झलक मात्र के लिए फैंस के बीच दिखी धक्कामुक्की

वीडियो की बात करें तो कह जा रहा है कि यह दिल्ली के कृष्ण नगर के सोना गोल्ड ओपनिंग सेरेमनी से पहले की है जहां एल्विश यादव का स्टेज तक जाना भी मुश्किल हो गया था। वीडियो में आप देख सकते कि किस तरह से फैंस की भीड़ के बीच एल्विश यादव जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान हुआ अपनी स्माइल को बरकरार रखे हुए हैं। लोगों की दीवानगी कुछ इस कदर है कि धक्कामुक्की साफ नजर आ रही है और लोग अपने चहेते की झलक मात्र के लिए बेचैन है।

एल्विश यादव के मैनेजमेंट को लेकर बिफर उठे लोग

वहीं एलविश यादव के इस वीडियो को देखकर जहां फैंस उनके लिए चीयर्स करते हुए नजर आ रहे हैं तो एक यूजर ने कहा भाई जहां जाता वहां सिस्टम हैंग ना हो ऐसा हो सकता है क्या। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और कहना है कि उनका फैन क्रेजी है एल्विश से मिलने के लिए उसे देखने के लिए आप उसे कंट्रोल नहीं कर सकते। छोटे-मोटे मैनेजमेंट से कुछ नहीं होगा। इसके लिए बड़े मैनेजमेंट की जरूरत है। कुछ लोगों का कहना है कि “मैनेजमेंट सही नहीं था जिस वजह से ऐसा हुआ।”

निश्चित तौर पर एल्विश यादव को लेकर इस दीवानगी ने लोगों को एक बार फिर हैरान कर दिया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories