Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनElvish Yadav: एस्कॉर्ट मामले में FIR दर्ज होने के बाद भी इस...

Elvish Yadav: एस्कॉर्ट मामले में FIR दर्ज होने के बाद भी इस तरह सोशल मीडिया पर रौब दिखा रहे यूट्यूबर, फैंस बोले- ‘सिस्टम है भाई का’

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की एक तरफ मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दूसरी तरफ वह सोशल मीडिया पर लगातार बवाल मचा रहे हैं। इस सबके बीच उनके खिलाफ जयपुर में एफआईआर दर्ज की गई है जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर यूट्यूबर अपना रौब दिखाने में पीछे नहीं है। आइए जानते हैं आखिर क्यों चर्चा में आ गए हैं Elvish Yadav और क्यों उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है।

एल्विश यादव की क्यों एक बार फिर बढ़ी मुसीबत

दरअसल Elvish Yadav पर फेक वीडियो शेयर करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। दरअसल एक वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने यह दावा किया था कि पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट कर रही है जबकि राजस्थान पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। भ्रामक पोस्ट कर झूठे दावे करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जहां बीते दिन एक वीडियो में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अपने आगे चल रही पुलिस की जिप्सी को लेकर यह दावा किया था कि पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि एल्विश यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है।

Elvish Yadav ने फैंस के साथ मनाया जश्न

जयपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एल्विश यादव का वीडियो वायरल हुआ था जहां वह कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे के साथ नजर आए थे। जयपुर में व्लॉग शूट करने के लिए पहुंचे Elvish Yadav मुश्किलों में घिर गए हैं। इस सबसे परे अपनी सफलता का जश्न सोशल मीडिया पर मनाते हुए नजर आए हैं। एक तरफ उनकी प्राथमिकी को लेकर फैंस परेशान है तो दूसरी तरफ वह x प्लेटफार्म पर एक व्लॉग की सक्सेस को लेकर लोगों को खुशखबरी देते हुए दिखे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैपश्न में लिखा, “पूरे भारत में ट्रेडिंग 1 और व्लॉग ट्रेडिंग 4 पर।” इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है कि भाई का सिस्टम है।

एल्विश यादव का यह व्लॉग उनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक और गाड़ी को लेकर है जहां वह अपनी कार Mercedes-Benz G580 EQ की मुंह दिखाई करते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories