Elvish Yadav: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में Divyanka Tripathi एल्विश यादव को ना पहचान की गलती करती है और यह बात उनके फैंस को पसंद नहीं आती है। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे लेकर उन सभी लोगों को जवाब दिया है जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कंट्रोवर्सी कम नहीं होने पर Elvish Yadav दिव्यांका त्रिपाठी के सपोर्ट में एक पोस्ट करते हुए दिखे और इस दौरान उन्होंने उनकी तारीफ की। यूट्यूबर ने कहा कि वह वाकई काफी अच्छी है। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में आए लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 कंटेस्टेंट।
विवाद के बीच Divyanka Tripathi को लेकर क्या बोले एल्विश यादव
दिव्यांका त्रिपाठी के सपोर्ट में Elvish Yadav ने x प्लेटफार्म पर लिखा, “दोस्तों, मैं सोशल मीडिया ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करता और मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग Divyanka Tripathi को ट्रोल क्यों कर रहे हैं। लेकिन दोस्तों, वो बहुत शांत स्वभाव की हैं और सम्मान की हक़दार हैं! मेरी विनती है: कृपया उन्हें ट्रोल करना बंद करें। आइए, हम दयालुता फैलाएं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी को अपना सपोर्ट दिखाया है और उनकी तारीफ की जो हर उस फैन के लिए जवाब है जो उन्हें ट्रोल करने की गलती कर रहे हैं।
Elvish Yadav की बात मानने के लिए तैयार नहीं हैं फैंस
एल्विश यादव के इस पोस्ट को देखने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी को हेट देने वाले लोगों को वास्तविकता और उनके बीच की बॉन्डिंग दिखाने के लिए काफी है। जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। Elvish Yadav खुद Divyanka Tripathi की तारीफ करते हुए नजर आए और उन्होंने उन्हें दयालु बताया है। इस बात को भी मानने के लिए एल्विश के फैंस तैयार नहीं है एक ने कहा बच्चे सब तुम्हारी तरफ प्योर साउल और गुड हार्ट नहीं होते हैं तो एक ने कहा तुम ज्ञान मत दो।
एल्विश यादव के इस पोस्ट पर कुछ लोग जहां उनके सपोर्ट में खड़े हुए तो कुछ उल्टा ट्रोल करने लगे।