मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होममनोरंजनहाउस फायरिंग के बाद Elvish Yadav का कैसा है हाल, करीबी दोस्त...

हाउस फायरिंग के बाद Elvish Yadav का कैसा है हाल, करीबी दोस्त ने किया खुलासा तो Prince Narula भी हुए आग बबूला

Date:

Related stories

Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की घटना फिलहाल काफी चर्चा में है और इसने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल Elvish Yadav की गैर मौजूदगी में उनके घर पर हमला हुआ तो लोग उनके घरवालों की सलामती की दुआ करने लगे। वही इस सब के बीच रोडीज xx में एल्विश यादव के साथ लड़ाई के बावजूद प्रिंस नरूला ने इस पर रिएक्ट किया है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के सपोर्ट में उनके दोस्त लवकेश कटारिया भी आए हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है और Prince Narula के साथ-साथ Lovekesh Kataria ने क्या कहा है एल्विश के सपोर्ट में।

Elvish Yadav के साथ लवकेश कटारिया ने रिश्ते पर किया खुलासा

Lovekesh Kataria का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एल्विश यादव के घर पर हुई घटना को लेकर रिएक्ट करते हुए नजर आए। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान लवकेश कटारिया से एक फैन पूछता है कि Elvish Yadav का हाल बताओ। इस पर उन्होंने कहा, “सारे भाई जो पहले भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। इसके टेंशन मत लिया करो। यह पूछने की भी जरूरत नहीं है। हम लोग वह नहीं है जो ऑनलाइन आकर सब दिखाएं। हमको कोई फर्क भी नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं क्या नहीं कह रहे हैं।”

लड़ाई भूल एल्विश यादव के लिए हमदम बने Prince Narula

वहीं रोडीज xx में लड़ाई के बावजूद प्रिंस नरूला ने Elvish Yadav के सपोर्ट में पोस्ट लिखा और कहा, “किसी के घर गोली चलाना ठीक बात नहीं, किसी के मां-बाप वहां रहते हैं किसी को भी लग सकती है और इसमें उनकी क्या गलती है। अगर आर्टिस्ट कमा रहा है तो वह मेहनत के बाद ही है। बुरा लगा न्यूज़ देखकर। बीते कुछ समय पहले Prince Narula और एल्विश यादव की खूब लड़ाई हुई थी लेकिन इसके बाद भी प्रिंस ने पोस्ट किया।

Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की घटना हुई तो लोगों के बीच सनसनी मच गई। वहीं भाऊ गैंग में गोली चलाने की जिम्मेदारी ली है। हिमांशु भाऊ का कहना है कि बेटिंग एप्स को बढ़ावा देने की वजह से उन्होंने ऐसा किया। हालांकि मामले की जांच जारी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories