Elvish Yadav: जब से प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर आई है उनके चाहने वालों का दिल टूट गया है। वही इस सबके बीच फैंस के चहेते बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए पहुंचे रावसाहब के वीडियो को भजन मार्ग के इंस्टाग्राम चैनल से जारी किया गया है जिसे देखने के बाद फैंस भावुक हो गए। वीडियो में बताया जाता है कि एल्विश यादव प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे इसलिए उनसे मुलाकात करने के लिए आए। हाथ जोड़े हुए बिग बॉस ओटीटी विनर के साथ महाराज की क्या बातचीत हुई है।
Elvish Yadav के सामने प्रेमानंद महाराज ने कहीं दिल की बात
प्रेमानंद महाराज के साथ मुलाकात के वीडियो को राधे-राधे कैप्शन के साथ शेयर किया गया है तो वहीं भजनमार्ग ऑफिशल इंस्टाग्राम से कहा गया, “जब वज्रवासी ने कहा महाराज जी आपके बाद हमारा क्या होगा।” प्रेमानंद महाराज से एल्विश यादव की तरफ से कहा जाता है कि महाराज जी आपके स्वास्थ्य की चिंता कर रहे थे आशीर्वाद लेने आए। इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि “सबकी आशीर्वाद से स्वास्थ्य तो क्या ही ठीक होगा। दोनों किडनी फेल है पर हां भगवान ऐसा किए हुए हैं कि आपसे मिल सकता हूं। अभी आपसे बात कर सकते हैं। बस इतनी कृपा है ठीक क्या होना है अब तो जाना है आज नहीं तो कल जाना है भगवान चाहे तो मरे को भी जिंदा कर दे हमारी आशा तो नहीं रह गई।”
प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव से लिया ये वचन
इस पर भक्त कहते हैं कि आप हमें छोड़ दोगे तो हमारा क्या होगा। वह कहते हैं राधा नाम सबका मंगल करेगा। सबको जीवन दान देगा सब की कामनाएं पूर्ण करेगा। प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा। प्रेमानंद के द्वारा गाया गया राधा नाम की छाप का प्रभाव रहेगा। वह एल्विश यादव से कहते हैं आप भी राधा नाम जाप करते हो थोड़ा तो किया करो क्योंकि पूर्व पावर की वजह से आप उन्नति को प्राप्त हुए। वर्तमान में पावर कहां है। वर्तमान में नाम का पावर भगवान का पावर क्या जाता है अंगूठी की तरह पहन लिया करो। राधा का 10000 नाम चुपचाप लिया करो। एल्विश यादव भी यह करने का वादा कर लेते हैं।
एल्विश यादव को इंस्पिरेशन बताकर युवाओं का प्रेमानंद महाराज से मिला संदेश
प्रेमानंद महाराज एल्विश यादव को युवाओं का इंस्पिरेशन बताते हैं और कहते हैं कि हमारे देश में कई ऐसे नौजवान है जिनकोे करोड़ों लोग अनुकरण करते हैं। अब यह शराब की बोतल हाथ में लेकर पीते दिखेंगे तो लाखों पीने के लिए तैयार हो जाएंगे। अगर यह राधा बोलेंगे तो लाखों राधा बोलेंगे इसलिए हम भगवान से मनाते हैं कि देश के युवा गंदी आदत से दूर हो क्योंकि गलत आदत वाले तुम अभी भले ही सुख कर रहे हो लेकिन अंतिम परिणाम सुखद नहीं होगा। हम अंतिम परिणाम के लिए कहते हैं फाइनल सही होना चाहिए। वहीं इस दौरान एल्विश चुपचाप महाराज की बात को सुनते हैं।
एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को दीवाना बनाते हैं। उन्हें हाल ही में बिग बॉस 19 में गेस्ट अपीयरेंस में देखा गया तो प्रेमानंद महाराज को लेकर कई दिनों से खबर आ रही है कि वह डायलिसिस पर है लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा जा रहा है।