सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनElvish Yadav के वार से नहीं बच सकता कोई, यूट्यूबर ने कहा...

Elvish Yadav के वार से नहीं बच सकता कोई, यूट्यूबर ने कहा ‘मुलाकात के लिए सिस्टम हैंग करने की जरूरत नहीं’

Date:

Related stories

Elvish Yadav: एल्विश यादव अपने शो Adda Extreme Battle को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और शो के हर प्रोमो वीडियो से वह सनसनी मचा देते हैं। इस सबके बीच अपने काम को प्रमोट करने में यूट्यूबर कभी भी पीछे नहीं रहते हैं और लेटेस्ट प्रोमो में एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाते हुए नजर आए जो उनके फैंसी एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है। रौब दिखाने के मामले में Elvish Yadav का कोई जवाब नहीं है। यही वजह है कि एक तरफ जहां उन्हें विवादों का सामना करना पड़ता है तो दूसरी तरफ उनकी पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है।

Elvish Yadav ने दिखाई अलग अंदाज में दादागिरी

अड्डा एक्सट्रीम बैटल के इस वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने कैप्शन में लिखा, “चीता की चाल बाज की नजर और एल्विश के वार से कोई नहीं बच सकता। वहीं इस वीडियो में वह कहते हैं दोस्तों अब मुझसे मिलने के लिए सिस्टम हैंग मत करो क्योंकि Elvish Yadav के आगे कोई पैसे ले सकता है क्या। हम तो देते ही नहीं। वीडियो में शो के कंटेस्टेंट के साथ गेम को किस तरह से ट्विस्ट दे रहे हैं यह दिखाया गया है और एल्विश के सामने हर किसी की बोलती बंद हो जाती है यह खुद कंटेस्टेंट कहते हुए दिखे हैं।

एल्विश यादव के इशारे पर चलते हैं Adda Extreme Battle कंटेस्टेंट

जहां तक अड्डा एक्सट्रीम बैटल की बात करें तो इस शो के होस्ट Elvish Yadav हैं जिसमें 15 मशहूर हस्तियों और पॉपुलर चेहरे को जगह दी गई है। खुद को सरवाइव करने के लिए रियलिटी गेम में कंटेस्टेंट को पार्टिसिपेट करना है। खास बात यह है कि इसमें एल्विश यादव के साथ रजत दलाल भी नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ लवकेश कटारिया भी एल्विश यादव के इशारों पर टास्क परफॉर्म कर रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से Elvish Yadav का रुतबा हर जगह पर कायम है और ऐसे में वह फिलहाल Adda Extreme Battle में दादागिरी दिखाते नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories