सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनइस शख्स की वजह से Elvish Yadav जीत पाए Laughter Chefs 2,...

इस शख्स की वजह से Elvish Yadav जीत पाए Laughter Chefs 2, ट्रॉफी हथियाने के बाद आखिर किसे दिया क्रेडिट

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक के बाद शो उनकी झोली में है जिसे लोगों से प्यार में मिल रहा है। हालांकि बीते दिन उन्होंने लाफ्टर शेफ्स 2 में अपनी दमदार जीत दर्ज कर एक और रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए दिखे। लाफ्टर शेफ्स 2 जीतने के बाद Elvish Yadav ने फिर कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और अपनी जीत के पीछे के शख्स का शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए। उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए Karan Kundrra को लेकर जो कहा वह स्पेशल है।

एल्विश यादव ने जीत का क्रेडिट किया Karan Kundrra के नाम

दरअसल Elvish Yadav फिलहाल विदेश में घूम रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मेरे बिग ब्रदर करण भाई। आई लव यू करण भाई। अगर आप इसे देख रहे हैं। मजा आ गया दोनों भाई ने लट्ठ गाड़ दिए। 90 नहीं 99% क्रेडिट दूंगा करण भाई को क्योंकि करण भाई ने काफी मेहनत की है। जो लास्ट वाला केक बनाने वाला था। मैं भी हूं थोड़ा बहुत लेकिन करण भाई ज्यादा है। भाई ने हमको लाफ्टर शेफ्स जीता दिया और हम बहुत खुश हैं। जीत के आगे कटारिया जा रहा है वह भी बहुत खुश है।”

लाफ्टर शेफ्स 2 को लेकर क्या कह रहे Elvish Yadav के फैंस

एल्विश यादव के इस पोस्ट को 11000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। लोगों का कहना है कि करण कुंद्रा ही असली विनर है तो यूजर्स Elvish Yadav की तारीफ कर रहे हैं कि वह इस तरह से खुलेआम Karan Kundrra को लेकर सच्चाई बताते हुए दिखे। फैंस का कहना है कि एल्विश हमेशा दूसरे को तारीफ और क्रेडिट देता है। यूजर्स उन्हें हम्बल और डाउन टू अर्थ बता रहे हैं। लोग करण कुंद्रा और एल्विश की बॉन्डिंग की तारीफ करने लगे हैं। यूजर्स का कहना है कि लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश ने एंटरटेनमेंट पार्ट जीता तो कुकिंग पार्ट में करण ने।

लाफ्टर शेफ्स 2 के बाद एल्विश यादव फिलहाल अड्डा एक्सट्रीम बैटल शो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories