Elvish Yadav: हाल ही में एल्विश यादव के घर पर Firing घटना ने उनके फैंस को हैरान कर दिया था लेकिन इस सब के बीच आखिर कहां है यूट्यूबर और क्या कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद एक तस्वीर शेयर की है। Elvish Yadav के फैंस को राहत की सांस मिली है और यह तस्वीर इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि आखिर यूट्यूबर फिलहाल किस जगह पर इंजॉय कर रहे हैं। जहां फायरिंग की घटना ने लोगों को झकझोर दिया तो वहीं दूसरी तरफ एक्टिंग को लेकर आ रही अफवाहें फैंस को गुदगुदा रहा है।
आखिर कहां हैं एल्विश यादव

दरअसल Elvish Yadav ने Bhopal Lake City से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखाई है जिसमें वह हरी हरी वादियों के बीच फुल ऑन टशन मूड में नजर आ रहे हैं। इस लेटेस्ट फोटो में एल्विश यादव काफी हैंडसम दिख रहे हैं और उनका लुक किसी हीरो से कम नहीं है। गांव की खूबसूरत वादियों से यूट्यूबर की इस तस्वीर को देखकर यह तय है कि वह भोपाल लेक सिटी में खूब एंजॉय कर रहे हैं।
क्या एक्टिंग में धमाका करने की तैयारी में Elvish Yadav
वहीं गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि एल्विश यादव बहुत जल्द एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है और इसके लिए वह Bhopal में मौजूद है। हालांकि बिग बॉस विनर की तरफ से फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है। भोपाल लेक सिटी से Elvish Yadav की इस फोटो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट निश्चित तौर पर बाढ़ जाएगी।
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव अब लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ उन्हें विवादों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। वहीं अब उन्हें फिल्मों में देखने के लिए फैंस की बेचैनी बढ़ गई है।