Elvish Yadav: पॉपुलर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अक्सर विवादों में रहने वाले एल्विश के पास प्रोजेक्ट की कोई कमी नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उनके दुश्मनों और एल्विश आर्मी के बीच तनातनी की खबरें आती रहती है। अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लगभग 20 राउंड गोलियां चलाई गई। इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस वक्त Elvish Yadav कहां थे। इसे लेकर उनके पिता बात करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर क्यों सोशल मीडिया पर सनसनी मची है और लोग Firing पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
सुबह सुबह बदमाशों ने दिखाई दबंगई
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 5.30 बजे सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन शख्स एल्विश यादव के घर के बाहर पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है। अलग-अलग रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां यह देखा जा सकता है कि आखिर उस समय किस तरह धमाके की आवाज आ रही थी। Elvish Yadavके घर पर किस कदर बदमाशों का आतंक देखने को मिला है।
क्या घर में मौजूद थे एल्विश यादव
आखिर Firing के दौरान Elvish Yadav कहां थे। इस बात की जानकारी उनके पिता ने खुद दी है और उन्होंने बताया कि यूट्यूबर घर में उस समय मौजूद नहीं थे। वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं। ऐसे में इतना तो तय है कि एल्विश यादव फिलहाल महफूज है।
Elvish Yadav के पिता ने Firing घटना पर किया रिएक्ट
वहीं एल्विश यादव के पिता ने यह भी खुलासा किया कि जिस समय फायरिंग की घटना हुई उस समय वे सो रहे थे। इतना ही नहीं उनके मुताबिक पुलिस अपना काम कर रही है और जांच से इस बात का पता चल जाएगा कि आखिर इसमें कौन इंवॉल्व था। वहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें इससे पहले किसी भी तरह की धमकी नहीं दी गई थी।
क्या एल्विश यादव ने की थी सिक्योरिटी की मांग
यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा कि “हाल ही में जब Elvish Yadav को धमकी दी गई थी तब उन्होंने z प्लस सिक्योरिटी मांगी थी लेकिन उनकी एल्विश आर्मी ने कहा था कि हम उन्हें बचाने में सक्षम है लेकिन आज जब रविवार को एल्विश आर्मी छुट्टी मना रही थी तब यह घटना हुई है। यह फूल प्रूफ प्लान था।” बाकी यूजर्स भी इस तरह की घटना को काफी खौफनाक बता रहे हैं। हालांकि फिलहाल इस पर एल्विश यादव की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।