गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनUK में एंजॉय कर रहे Elvish Yadav के लिए मसीहा बना SC,...

UK में एंजॉय कर रहे Elvish Yadav के लिए मसीहा बना SC, रेव पार्टी और जहरीले सांप मामले में फैसला सुन उछले फैंस

Date:

Related stories

Elvish Yadav: एल्विश यादव फिल्हाल यूके में छुट्टियों को एंजॉय कर रहे हैं।लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीतने के बाद विदेश यात्रा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस सबके बीच जहरीले सांप मामले में उन्हें बड़ी राहत मिली है और यह निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल Supreme Court ने Elvish Yadav के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया है। रेव पार्टी में जहरीले सांप और अवैध ड्रग्स सप्लाई करने और सेवन को लेकर एल्विश यादव पर कई आरोप लगाए गए थे। इस पर अब अंतरिम रोक लगने की इजाजत दी गई है तो फैंस बधाई देने लगे।

सुप्रीम कोर्ट की वजह से Elvish Yadav की बची जान

ANI न्यूज़ एजेंसी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि Supreme Court ने एल्विश यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया है। रेव पार्टी में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाया गया था जहां सांप के जहर और अन्य नशीले पदार्थ की आपूर्ति और सेवन किया गया था। न्यायमूर्ति…. ने रेस्पॉन्डेंट्स के साथ उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता को भी नोटिस जारी किया है। उनसे Elvish Yadav के उस याचिका का पर जवाब मांगा गया है जिसमें उनके खिलाफ जारी आरोप पत्र और समन को रद्द करने की मांग की गई थी।

एल्विश यादव की मुश्किलें हुई कम तो फैंस ने जाहिर की खुशी

इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने Elvish Yadav के खिलाफ दायक आरोपपत्र को रद्द करने से इनकार कर दिया था। उनकी तरफ से कहा गया था कि इस मामले की पूरी कानूनी जांच की आवश्यकता है। रेव पार्टी में शामिल होने और ड्रग्स सेवन के साथ-साथ जहरीले सांप के सप्लाई को लेकर एल्विश यादव की मुश्किलें आखिर कब तक खत्म हो पाती है यह देखना फैंस के लिए खास होने वाला है लेकिन फिलहाल उन्हें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मिली है। वहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 करण कुंद्रा के साथ जीतने के बाद Elvish Yadavफिलहाल जिओ हॉटस्टार के अड्डा एक्सट्रीम बैटल शो में नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ वह फिलहाल यूके में एंजॉय कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories