सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'मैं सुरक्षित और फैमिली…' घर बर्बाद करने के आरोप में Elvish Yadav...

‘मैं सुरक्षित और फैमिली…’ घर बर्बाद करने के आरोप में Elvish Yadav क्यों फंसे, जानिए यूट्यूबर ने चाहने वालों को क्या दिया अपडेट

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। यह सच है कि उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उन्हें चाहती है। इस सबके बीच बीते दिन उनके घर पर हुई Firing की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। यह उनके फैंस के लिए किसी खौफनाक सपने से कम नहीं था लेकिन बहुत जल्द इसके पीछे की वजह और आखिर किसने इस घटना को अंजाम दिया इस बारे में जानकारी सामने आई। अब Elvish Yadav ने इंस्टाग्राम के जरिए एक बार फिर अपने फैंस से दिल की बात की है। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है।

आखिर क्यों एल्विश यादव के घर पर किया गया प्रहार

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में कहा गया कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार को लगभग 30 गोलियां चलाई गई। हालांकि कुछ घंटे के बाद हिमांशु भाऊ ने Firing की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एल्विश यादव द्वारा गेम्ब्लिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसकी वजह से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उत्तर भारत में सक्रिय इस गैंग का नेतृत्व हिमांशु भाऊ करता है जो इन घटनाओं को अंजाम देते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन पर हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं जो कहीं ना कहीं इस बात को बयां करता है कि लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क और शूटरों की वृद्धि हो रही है।

Elvish Yadav ने चाहने वालों को कहा शुक्रिया

वहीं दूसरी तरफ एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लिखते हुए कहा कि “मैं आप सभी लोगों के अच्छी शुभकामनाएं के लिए बहुत आभारी हूं। मैं और मेरी फैमिली सुरक्षित और ठीक है। आपकी दया और चिंता सच में अप्रिशिएट करता हूं। धन्यवाद।” Elvish Yadav का यह पोस्ट फायरिंग की घटनाओं के बीच चर्चा में आ गया है जहां उन्होंने इस बात को कहा है कि वह ठीक हैं। यह उनके फैंस के लिए राहत की खबर है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories