सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनElvish Yadav की वजह से क्यों Divyanka Tripathi की हुई छीछालेदर, तिलमिलाई...

Elvish Yadav की वजह से क्यों Divyanka Tripathi की हुई छीछालेदर, तिलमिलाई हसीना ने इस तरह हेटर्स की निकाली हेकड़ी

Date:

Related stories

Elvish Yadav: बीते दिन Laughter Chefs Season 2 से एक क्लिप काफी वायरल हो रहा था जिसमें Divyanka Tripathi एल्विश यादव को पहचानने से इंकार करती हुई दिखी। वह उस समय उन्हें पहचान नहीं पाती है जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी दो विनर अपना इंट्रोडक्शन देते हुए नाम बताते हैं। इस वजह से दिव्यांका त्रिपाठी को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब एक्ट्रेस खुद Elvish Yadav के फैंस को सफाई देती हुई नजर आई जानते हैं। आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है और क्या है पूरी खबर।

आखिर क्यों Divyanka Tripathi से खफा हुए एल्विश यादव फैंस

दरअसल दिव्यांका त्रिपाठी लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में सभी कंटेस्टेंट से मिलती है और इस दौरान जब वह Elvish Yadav के पास पहुंचती है तो वह उन्हें पहचान नहीं पाती है। उन्हें समर्थ कहती है जिसके बाद शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इस दौरान एल्विश यादव अपना नाम बताते हैं तो एक्ट्रेस माफी मांगती है ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने भले ही रिएक्ट न किया हो लेकिन उनके फैंस को यह बुरा लग गया कि उनके चहेते को वह आखिर कैसे नहीं पहचान सकी जबकि उनकी पापुलैरिटी इस कदर है

दिव्यांका त्रिपाठी ने Elvish Yadav मामले में तोड़ी चुप्पी

एल्विश यादव की वजह से जब Divyanka Tripathi को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो उन्होंने एक कमेंट के जरिए उन लोगों को फटकार लगाती दिखी। उन्होंने लिखा, “मैं सच्चे Elvish Yadav प्रशंसकों का उनके अच्छे व्यवहार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। सच्चे फैंस सबसे पहले अपने आदर्श का सम्मान करते हैं। ट्रोल करने वालों कही दोहरा धन्यवाद जिन्होंने मेरी सक्रियता बढ़ाई। मेरा इनर सिस्टम आपकी अभद्र भाषा का जवाब आपको और आपके परिवार को स्वतः ही दे देता है। करमा जो अच्छे होते हैं उनका हमेशा भला होता है। मेरी मूल दिव्यता कहती है।”

ऐसे में एल्विश यादव मामले में हेटर्स दिव्यांका त्रिपाठी को ट्रोल करते हैं और उन्हें वह क्लास लगाती नजर आई।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories