Home मनोरंजन Emraan Hashmi: ‘यह अधिकार की कहानी…’ हक एक्टर ने पुरुषों की दुनिया...

Emraan Hashmi: ‘यह अधिकार की कहानी…’ हक एक्टर ने पुरुषों की दुनिया पर उठाए सवाल, बताई फिल्म की खासियत

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म हक को लेकर बात करते हुए उन सभी लोगों को सच्चाई बताई है जो इसका विरोध कर रहे हैं और इसे मुस्लिम पुरुषों के अपमान बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कहा एक्टर ने।

Emraan Hashmi
Photo Credit- Google Emraan Hashmi

Emraan Hashmi: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और ऐसे में वह इसको लेकर बात करते हुए दिखे। यह सच है कि हक ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इस सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है की फिल्म मुस्लिम पुरुषों का अपमान करती है। वहीं इस सबके बीच अब इमरान हाशमी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि यह सिर्फ सम्मान के एक अधिकार की कहानी है और फिल्म किसी पर भी उंगली नहीं उठाती है। यह समाज के हर पुरुष वर्ग के लिए है वह हिंदू हो या फिर मुस्लिम। आइए जानते हैं फिल्म की खासियत बताते हुए क्या बोले इमरान हाशमी जो चर्चा में है।

महिला के सम्मान की लड़ाई को लेकर क्या बोले इमरान हाशमी

हक फिल्म को लेकर इमरान हाशमी ने कहा यह एक महिला की आवाज की कहानी है जो सम्मान के लिए लड़ती है। यह उसके सम्मान के एक निश्चित अधिकार की कहानी है और पुरुषों की भी कहानी है। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि पितृसत्तात्मक समाज में पुरुषों के लिए सब मानते हैं कि यह पुरुषों की दुनिया है और हम जो करते हैं करेंगे वही ठीक है।भले ही एक महिला को अपनी गरिमा की कीमत चुकानी पड़ती है। इस फिल्म में दिखाया गया है अगर आप इस फिल्म को बारीकी से देखेंगे तो इससे आपको साफ-साफ सभी चीज समझ में आएगी।

हक किसी पर नहीं उठाती है उंगली

इमरान हाशमी इतने पर ही नहीं रुके और हक फिल्म को लेकर कहा कि यह एक महिला समर्थक फिल्म है लेकिन किसी ही समुदाय या धर्म के खिलाफ नहीं है। जब आप थिएटर से बाहर निकलेंगे तो आपको यह समझ में आ जाएगा कि अब महिलाओं के पक्ष में है लेकिन उनके सम्मान के लिए और उनके अधिकार के लिए है। यह हर एक पुरुष वर्ग के लिए है हमने अपना काम कर लिया है हम किसी पर उंगली नहीं उठा रहे है ना ही किसी को जज कर रहे हैं। अब जब आप सिनेमाघर से बाहर निकलेंगे तो आपको पता चलेगा कि आखिर इस फिल्म में क्या था। यह आप पर है कि आप इसे कैसे देखते हैं क्योंकि हमने निष्पक्ष तरीके से सब कुछ रखा है।

सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनने वाली हक 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जो शाह बानो बेगम की जिंदगी से इंस्पायर्ड बताई जा रही है।

Exit mobile version