Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan आए दिन चर्चा में बनी रहती है। फैन्स सुहाना खान के बोल्ड अंदाज़ को खूब पसंद करते है। सुहाना भी अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए फैन्स के साथ अपनी वीडियो और तस्वीरों को साझा करती रहती है। वहीं इस बीच सुहाना खान के नए सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है। सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मुंबई में हो रहे Coldplay Concert की कुछ तस्वीरों को साझा किया है। जिसके बाद फैन्स के बीच शाहरुख खान और सुहाना खान के चर्चे जोर पर है।
Shah Rukh Khan के मुरीद हुए फैन्स
दरअसल Suhana Khan ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मुंबई में हो रहे कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरो को साझा किया है। तस्वीर में शाहरुख खान के छोटे बेटे भी सुहाना खान के साथ नज़र आ रहे है। बता दे कि Coldplay Concert के दौरान शाहरुख खान के तारीफ में कुछ शब्द कहे गए जिसके बाद फैन्स की दिवानगी देखी गई। दरअसल कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में शाहरुख खान फॉरेवर कहा गया जिसके बाद Shah Rukh Khan के फैन्स की उत्साह भरी आवाज़ सुनी गई। सुहाना खान भी इस नज़ारे का लुत्फ उठाती नज़र आई।
लोगो ने Suhana Khan को कहा Proud Daughter
सुहाना खान के इस पोस्ट पर अब फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे है। शाहरुख खान के फैन्स सुहाना खान के पोस्ट के कॉमेंट बॉक्स में आकर शाहरुख खान के प्रति अपने प्यार को दर्शा रहे है। वही इसके अलावा फैन्स सुहाना खान को एक प्राउड बेटी भी कह रहे है। इसके अलावा फैन्स शाहरुख खान को अपना आदर्श बता रहे है। वहीं बात अगर सुहाना खान की करे तो सुहाना खान के पोस्ट को देखकर ये कहा जा सकता है कि वो एक प्राउच डॉटर है। और खुद भी Shah Rukh Khan की फैन है।