Thursday, January 23, 2025
HomeमनोरंजनFarah Khan के जन्मदिन पर लगी बधाइयों की बौछार, Raveena Tandon से...

Farah Khan के जन्मदिन पर लगी बधाइयों की बौछार, Raveena Tandon से लेकर Malaika Arora तक ने कही ये बात….

Date:

Related stories

मां की मौत के बाद Farah Khan ने इस तरह छलकाया दर्द, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा “मेरी मां…

Farah Khan: कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान इन...

बॉलीवुड की लोकप्रिय डायरेक्टर Farah Khan आज 60 साल की हो गई है। अपने मल्टी टास्कर गुण की वजह से जाने जानी वाली डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस फरहा खान ने 80 से ज्यादा फिल्मों में अपना योगदान दिया है। यही कारण है कि बॉलीवुड के लगभग हर सितारे के दिल में फराह खान के लिए एक खास जगह है। फराह खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड के कई हस्तियों ने अपने अपने अंदाज में Farah Khan को बधाईयां दी है। इनमें रवीना टंडन के साथ साथ Malaika Arora भी शामिल है। आइए जानते है कि फराह खान के जन्मदिन पर Raveena Tandon और मलाइका अरोड़ा के अलावा किन कलाकारों ने दी बधाई।

Farah Khan के जन्मदिन पर इन सितारों ने बांधे तारीफों के पुल

Image Credit- Instagram

बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में शुमार फराह खान 9 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही है। टॉलीवुड हो या बॉलीवुड Farah Khan ने कई फिल्मों में अपना योगदान दिया है। यही कारण है कि आज उनके जन्म दिन पर बधाइयों की बौछार लगी हुई है। फराह खान के जन्मदिन पर रवीना टंडन और Malaika Arora ने एक खास अंदाज में अपनी दोस्त फराह खान को जन्म दिन पर बधाई दी है। Farah Khan को बधाई देते हुए मलाइका अरोड़ा और Raveena Tandon ने फराह खान संग अपने गहरे रिश्ते को दर्शाया है। इसके अलावा अनिल कपूर, सोनम कपूर, संजय कपूर, मनीष मल्होत्रा और फरहान अख्तर ने भी बधाई दी है।

इस फिल्म से फराह खान ने खेली अपनी बॉलीवुड की पारी

जानकारी के लिए बता दे कि Farah Khan ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म मैं हूं ना से की थी। फिल्मी पारी की शुरुआत फराह ने एक निर्देशक के तौर पर की थी। इसके अलावा फराह खान ने 80 से ज्यादा फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी से धमाल मचाया है। बता दे कि फराह खान 9 दिसंबर 2004 को शिरीष कुंदर से शादी की थी। जिसके बाद फराह खान ने IVF के जरिए 3 बच्चों को जन्म दिया।

Farah Khan की बॉलीवुड में लोकुप्रियता का अंदाज़ा उनके जन्मदिन पर मिली बधाईयों से लगाया जा सकता है। पूरे बॉलीवुड ने फराह खान के जन्मदिन पर उनके योगदानो को गिनवाया।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories