Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आए दिन चर्चा में बने रहते है। इसी बीच अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम टू जंगल (Welcome To The Jungle) से एक अपडेट सामने आया है। खबर है कि फिल्म की शुटिंग को नए साल में शुरू किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी (Disha Patani) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के अलावा कई दिग्गज कलाकार धूम मचाते नजर आएंगे। फिल्म की शुटिंग को साल 2025 के फरवरी में शुरू किया जाएगा। खबर के सामने आते ही फैंस में उत्सुकता की लहर बढ़ गई है।
इस देश में होगी Akshay Kumar, Disha Patani और Raveena Tandon की फिल्म Welcome To The Jungle की शूटिंग
बता दे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘फिल्मफेयर’ ने एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें जानकारी दी गए है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) की शूटिंग को साल 2025 में शुरू करेंगे। बता दे कि फिल्म को UAE में सूट किया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी (Disha Patani) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) के अलावा सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, जैकलिन फर्नांडीस, अनिल कपूर, अरशद वारसी, बॉबी देओल, लारा दत्ता भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, परेश रावल, श्रेयस तलपड़े भी नजर आएंगे।
इस साल में रिलीज़ हो सकती है Akshay Kumar, Disha Patani और Raveena Tandon की फिल्म Welcome To The Jungle
जानकारी के लिए बता दे कि बॉलीवुड की फिल्म वे लकम टू द जंगल (Welcome To The Jungle) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म का निर्देशन अहमद खान द्वारा किया गया है। फिल्म मे संगीत मीट ब्रदर्स द्वारा तैयार की गई है। इसके अलावा फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे, फिरोज ए. नाडियाडवाला ने किया। फिल्म जियो स्टूडियो के बैनर तले किया गया है। उम्मीद है कि फिल्म साल 2025 में दर्सकों के बीच रिलीज़ की जाएगी। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नही की गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।