सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनFatima Sana Shaikh: 'रोना और ब्रेकअप पसंद…' Tamannaah Bhatia के बाद Vijay...

Fatima Sana Shaikh: ‘रोना और ब्रेकअप पसंद…’ Tamannaah Bhatia के बाद Vijay Varma की रुमर्ड GF ने प्यार को लेकर कहा कुछ ऐसा, चर्चा में आई Metro In Dino एक्ट्रेस

Date:

Related stories

Fatima Sana Shaikh: फातिमा सना शेख बहुत जल्द मेट्रो इन दिनो में नजर आने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन में स्टार कास्ट लगे हुए हैं और इस सब के बीच Fatima Sana Shaikh का इंटरव्यू काफी चर्चा में है जिसमें वह अपनी पर्सनल जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करती हुई नजर आई। यह ऐसे समय में चर्चा में है जब हाल ही में Tamannaah Bhatia के साथ ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा को फातिमा सना शेख के साथ इश्क की अफवाहें उड़ी है। अब Metro In Dino एक्ट्रेस ने प्यार को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो आपको हैरान कर सकता है।

प्यार को लेकर क्या सोचती है Vijay Varma की रुमर्ड GF Fatima Sana Shaikh

Credit- Humans of Bombay

दरअसल फातिमा सना शेख से यह सवाल किया जाता है कि क्या आप ओल्ड स्कूल रोमांटिक लव लाइफ में बिलीव करते हैं या समय के साथ आप में बदलाव आया है। इस पर मेट्रो इन दिनो एक्ट्रेस जवाब देती हैं कि “मुझे रोमांस पसंद है मैं प्यार करना चाहती हूं और प्यार में होना चाहती हूं। मैं रोना चाहती हूं। मैं टॉक्सिक टॉक्सिक पसंद नहीं करती हूं लेकिन मुझे प्यार चाहिए। मुझे ब्रेकअप भी पसंद है जब मैं इससे उब जाती हूं। किसी के प्यार में होना काफी अच्छा होता बड़ा मजा आता है। मुझे ऐसा चाहिए थोड़ा।”

फ्रेंड्स और पार्टनर में अंतर फातिमा सना शेख के लिए जरूरी

Metro In Dino एक्ट्रेस Fatima Sana Shaikh ने आगे कहा, “ऐसा नहीं चाहिए कि तुम अपनी जिंदगी में जियो और मैं अपनी जिंदगी। हम लोग टच में नहीं है। मेरे पास अलग फ्रेंड्स है तुम्हारे पास अलग है। दोस्त अच्छी बात है लेकिन थोड़ा तो अलग हो फिर पार्टनर ही क्यों दोस्त ही रखो। नहीं चाहिए मुझे पार्टनर कुछ तो वैल्यू ऐड करो भाई जो दोस्तों से अलग है क्योंकि मेरे दोस्तों काफी अच्छे हैं। आपसे ज्यादा भी कर रहे हैं। अगर आप उतना नहीं कर रहे हो तो फिर प्लीज टाटा बाय बाय।”

गौरतलब है कि बीते दिन Vijay Varma के साथ फातिमा सना शेख डेटिंग की खबर ने सनसनी मचा दी और खबर आने लगी की कि भाटिया के साथ ब्रेकअप के बाद अब यह जोड़ी साथ है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कोंकना सेन शर्मा, अनुपम खेर नीना गुप्ता जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं। यह 4 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories