Home मनोरंजन Friday OTT Releases May 16, 2025: Jacqueline Fernandez की ‘हे जुनून’ से...

Friday OTT Releases May 16, 2025: Jacqueline Fernandez की ‘हे जुनून’ से लेकर दिल छू लेने वाली Nesippaya लव स्टोरी तक, आज रिलीज हो रही तूफानी मूवी और सीरीज

Friday OTT Releases May 16, 2025: आज Netflix, Amazon Prime Video सहित तमाम सारे ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। इनमें Hai Junoon, Dear Hongrang , Rotten Legacy और Nesippaya जैसी सीरीज का नाम शामिल है।

0
Friday OTT Releases May 16, 2025
Friday OTT Releases May 16, 2025: Picture Credit: Google

Friday OTT Releases May 16, 2025: अगर आपको भी मूवी और web series का शौक है तो ये शुक्रवार आपके लिए काफी मजेदार रहने वाला है। क्योंकि आज Jacqueline Fernandez की ‘हे जुनून’ से लेकर Nesippaya साउथ लव स्टोरी के साथ-साथ Dear Hongrang , Rotten Legacy जैसी ड्रामे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रहे हैं। फैंस को इन सभी का बेसब्री से इंतजार था।

दिल को छू लेने वाली Nesippaya कहां हो रही रिलीज?

नेसिपाया ओटीटी रिलीज डेट आ चुकी है। इसे Sun NXT पर आज 16 मई को स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक तमिल लव स्टोरी है।

Video Credit: T-Series Tamil

जिसमें अर्जुन नाम का लड़का जेल में बंद अपनी गर्लफ्रेंड को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इस मूवी में इमोशन के साथ ऐसी प्रेम कथा देखने को मिलेगी , जो कि दिल को छू लेगी। इस मूवी में आकाश मुरली, अदिति शंकर, जॉर्ज कोरा जैसे बड़े सितारे हैं।

Jacqueline Fernandez की ‘हे जुनून’ यहां देखें

Jacqueline Fernandez की ‘हे जुनून’ फिल्म को भी आज आज JioHotstar पर रिलीज किया जाएगा।

Video Credit: JioHotstar

डांस और म्यूजिक के कॉम्पिटिशन में उलझी इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जो कि, अब खत्म हो चुका है। इसमें Neil Nitin Mukesh और Sumedh Mudgalkar जैसे बड़े सितारे हैं।

Dear Hongrang 16 मई को Netflix पर हो रही रिलीज

अगर आप Korean Drama देखने का शौक रखते हैं तो Dear Hongrang एक अच्छा विकल्प है। इसे आज Netflix पर रिलीज किया जाएगा।

Video Credit: Netflix K-Content

ली जे वुक और जो बो आह का ये ड्रामा एक मिशन से जुड़ा हुआ है। जिसमें किसी लापता व्यक्ति का तलाश करते हुए कलाकारों को दिखाया गया है। इसकी स्टोरी आपको पसंद आ सकती है।

Rotten Legacy सीरीज Netflix पर आज से होगी स्ट्रीम

अगर आपको विदेशी ड्रामा देखने के शौक है तो ‘रोटन लिगेसी’ एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Video Credit: StreamTube

इसमें 4 बच्चों के पिता फेडेरिको सेलिगमैन की कहानी को दिखाया गया है। जोस कोरोनाडो, बेलेन क्यूस्टा और डिएगो मार्टिन की सीरीज विरासत के लिए जंग करते सितारों की होगी।

Exit mobile version