Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 2: कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ सच में बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करते हुए गेम चेंजर बन चुकी है। क्योंकि इस South Film के आगे सोनू सूद की ‘फतेह’ धाराशायी हो गई है। दोनों ही फिल्मों ने 10 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक दी थी। लेकिन कलेक्शन की रेस में Fateh पिछड़ गई है। वहीं, Box Office पर Game Changer का जलवा कायम है। Ram Charan और Sonu Sood की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ चुका है। वहीं, दूसरे दिन का सुबह का संभावित कलेक्शन भी Sacnilk ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
Game Changer Box Office Collection Day 2 कितना हुआ?
Ram Charan और Kiara Advani की साउथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने पहले दिन लगभग 51.25 करोड़ की कमाई की है।

ये हिन्दी और तेलगू दोनों ही भाषाओं में रिलीज हुए वर्जन का कलेक्शन है। वहीं, आज शनिवार को सुबह तक के कमाई के आंकड़ों में फिल्म ने 1.34 करोड़ के कलेक्शन से दिन की शुरुआत की है। अभी तक इस फिल्म ने 52.62 करोड़ कमाए हैं। ये आंकड़े sacnilk ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए हैं। राम चरण Game Changer फिल्म में एक IAS अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में एक सरकारी अफसर और राज्य के मुख्यमंत्री के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया है। सिस्टम से जुड़ी हुई ये फिल्म लोगों को अभी तक काफी पसंद आ रही हैं। गेम चेंजर लगभग 450 करोड़ के आस-पास की लागत से तैयार हुए फिल्म है।
Fateh Box Office Collection Day 2 यहां जानें
Sonu Sood की फतेह एक पंजाब की धरती पर बनी फिल्म है। जिसमें सोनू सूद गांव की लड़की को दिल्ली में तलाशते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्टर के साथ Jacqueline Fernandez हैं। एक्टर का रोल काफी एक्शन से भरा हुआ है। ये एक बेहद लो बजट से तैयार हुई फिल्म है। खबरों की मानें तो इसे 25 करोड़ के आस-पास की लागत से तैयार किया गया है। Fateh Box Office Collection Day 2 की बात करें तो दूसरे दिन अभी सुबह तक फिल्म ने 0.06 करोड़ कमाए हैं। वहीं, पहले दिन के फतेह ने 2.45 करोड़ की कमाई की है। अभी तक सोनू सूद की फिल्म लगभग 2.51 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। आने वाले समय में इसकी कमाई बढ़ सकती है। फिलहाल गेम चेंजर के मुकाबले फतेह का कलेक्शन काफी स्लो चल रहा है।
‘गेम चेंजर’ vs ‘फतेह’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानें किसने की ज्यादा कमाई
Ram Charan और Kiara Advani की साउथ फिल्म Game Changer का अभी तक का कलेक्शन 52.62 करोड़ है। वहीं Sonu Sood और Jacqueline Fernandez की फिल्म ‘फतेह’ सिर्फ 2.51 करोड़ के आस-पास ही कमाई कर सकी। राम चरण की फिल्म को काफी देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में दोनों का कलेक्शन बढ़ सकता है। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं।