Home मनोरंजन Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर Ram...

Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर Ram Charan और Kiara Advani के आगे Sonu Sood की ‘फतेह’ ने टेके घुटने, जानें दोनों की कमाई

Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म का मुकाबला Sonu Sood की 'फतेह' से जारी रहा। खास बात ये रही राम चरण की फिल्म ने सोनू सूद की 'फतेह' से अच्छी कमाई की . टिकट खरीदने से पहले जानें कलेक्शन.

0
Picture Credit: Google Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3

Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3: इस हफ्ते बॉलीवुड और साउथ की फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई। जहां एक तरफ Ram Charan और Kiara Advani ‘गेम चेंजर’ है वहीं, दूसरी तरफ Sonu Sood और जैकलिन फर्नांडीस की ‘फतेह’ है. ओपनिंग डे पर दोनों ही फिल्मों की तरफ दर्शक आकर्षित हुए, लेकिन वीकेंड आते-आते दोनों की कमाई पर असर पड़ा. Game Changer के सामने Fateh पहले ही दिन औंधें मुंह गिर गई थी. वीकेंड पर भी ये ऑडियन्स को अपनी तरफ नहीं खींच सकीं. अगर आप इस संडे को फन डे बनाने के लिए कोई फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो, इन दोनों फिल्म का कलेक्शन जान लीजिए, इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि, मनोरंजन के लिए दर्शक किस फिल्म को ज्यादा तर्जी दे रहे हैं.

Game Changer Box Office Collection Day 3 की कमाई में आ रही गिरावट

साउथ सुपर स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक 450 करोड़ के बड़े बजट की फिल्म है. इस फिल्म में नेता और सरकारी अधिकारी के बीच जंग दिखाई गई है.

राम चरण का रोल एक IAS अफसर का है. फिल्म काफी एक्शन और इमोशन से भरी हुई है. Game Changer Box Office Collection Day 3 की बात करें तो तीसरे दिन फिल्म की कमाई के सिर्फ शुरुआती आंकड़े ही Sacnilk ने अपनी अपनी रिपोर्ट में डाले हैं.रविवार की सुबह फिल्म को 0.45 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 21.5 करोड़ की कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म का प्रदर्शन ऑपनिंग डे के मुकाबले थोड़ा कम रहा. पहले दिन फिल्म ने 51 करोड़ की कमाई की थी. अभी तक ये फिल्म 72.95 करोड़ के आस-पास कमा चुकी है. रविवार को फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. रिलीज के दूसरे दिन के बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी दर्ज की गई है.

Fateh Box Office Collection Day 3 का कितना हुआ कलेक्शन

Sonu Sood और Jacqueline Fernandez  की ‘फतेह’ फिल्म एक कम बजट की फिल्म है. इसे 25 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.

Picture Credit: Sacnilk

सोनू सूद की फतेह से जितनी उम्मीद की जा रही थी, ये उस पर फिलहाल खरी उतरते हुए नहीं दिख रही है. फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की जा रही है. Fateh Box Office Collection Day 3 की कमाई के शुरुआती आंकड़े Sacnilk ने अपनी वेबसाइट पर डाल दिए हैं.रविवार को सोनू सूद की फिल्म ने 0.04 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन भी कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी. शनिवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ की कमाए थे. जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 2.4 करोड़ की कमाई की थी. अभी तक फिल्म ने 4. 56 करोड़ ही कमाए हैं. गेम चेंजर के सामने फतेह नहीं टिक पा रही है, ये इन कलेक्शन के आंकड़ों से पता चलता है. रविवार को मूवी के कलेक्शन में कुछ इजाफा होने की उम्मीद है. आपको बता दें, ‘फतेह’ में सोनू सूद ने एक ऐसे लड़के का रोल किया है जो कि, अपनी गांव की लड़की को ढूंढता हुआ नजर आ रहा है.

Game Changer vs Fateh Box Office Collection Day 3 जानें कौन पर किस पर भारी?

कियारा आडवाणी और राम चरण की ‘गेम चेंजर’ ने सोनू सूद की फतेह की हालत खराब की हुई है. रिलीज के बाद ‘फतेह’ 4. 56 करोड़ ही कमा सकी. वहीं, ‘गेम चेंजर’ 72.95 करोड़ कमा चुकी है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि, साउथ फिल्म के आगे बॉलीवुड की ‘फतेह’ नहीं टिक पा रही है. ये खबर Sacnilk की रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है.

Exit mobile version