मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होममनोरंजनGaurav Khanna को लेकर क्यों फराह खान ने कहा 'इरिटेटिंग', फरहाना भट्ट...

Gaurav Khanna को लेकर क्यों फराह खान ने कहा ‘इरिटेटिंग’, फरहाना भट्ट के साथ बिग बॉस 19 विनर पर ये क्या बोली

Date:

Related stories

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की जीत बहुत से लोगों को हजम नहीं हो रही है। निश्चित तौर पर फरहाना भट्ट और उनके फैंस के लिए गौरव खन्ना की जीत पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 के रनर अप अपने इंटरव्यू को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस सबके बीच वह फराह खान के पॉडकास्ट में पहुंची जहां गौरव खन्ना की फेक पर्सनालिटी को लेकर कुछ ऐसा कहती है जो चर्चा में है। दरअसल सेलेब्रिटी मास्टरशेफ की होस्ट गौरव खन्ना को इरिटेटिंग कहा। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में क्या है।

गौरव खन्ना की फेकनेस को लेकर फरहाना भट्ट से फराह खान क्या बोली

दरअसल फराह खान फरहाना भट्ट से पूछती है कि तुम जीके की पार्टी में गई थी। बिग बॉस 19 रनर अप कहती है मैं नहीं गई थी क्योंकि बिग बॉस से निकलने के बाद मुझे थोड़ी फेस एलर्जी हो गई थी। इस पर फराह कहते हैं इसे गौरव खन्ना से एलर्जी है तो क्या करें। इस पर फरहाना कहती है कि मुझे गौरव खन्ना से कोई एलर्जी नहीं है तो फराह कहती है कि “वह बहुत स्वीट है। मैं उसे पसंद करती हूं, सब कहते हैं कि वह फेक कर रहा था लेकिन मुझे लगता है कि वह जैसा था वैसा ही था वह फेक नहीं कर रहा था।”

फराह खान ने क्यों कहा गौरव खन्ना को इरिटेटिंग

वहीं फराह खान की बातों में फरहाना भट्ट हामी भरती हुई नजर आती है और गौरव खन्ना को लेकर फराह कहती है कि मैं उसके साथ मास्टरशेफ किया है। वह वहां भी ऐसा ही था और सब कोई उससे इरिटेटेड रहते थे। ऐसे में उन सभी लोगों को जवाब मिल गया जो यह कह रहे थे कि गौरव में बिग बॉस 19 में सिर्फ एक्टिंग की है।

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 से निकलने के बाद विनर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में है जहां फैंस उनकी जीत से खुश है तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories