Good Bad Ugly 2 Box Office Collection Day 2: मूवी लवर्स के लिए अप्रैल का महीना बेहद खास रहा है , क्योंकि उनके सामने Sikandar, Jaat के साथ-साथ हालहि में रिलीज हुई South Film L2: Empuraan को देखने का मौका है। लेकिन साउथ किंग अजित कुमार ने फैंस के सामने Good Bad Ugly फिल्म का नया विकल्प खड़ा कर दिया है। इस फिल्म ने इस समय रिलीज हुई तमाम फिल्मों को पछाड़ा हुआ है। आज हम आपको Mohanlal की ‘एल 2 एम्पुरान’ और अजित कुमार की ‘गुड बेड अग्ली’ की तगड़ी टक्कर के बारे में बताने जा रहे हैं। मोहन लाल की फिल्म पर अजित कुमार भारी पड़ते हुए देख रहे हैं। इस वीकेंड किसी फिल्म को देखने का प्लान है तो इन दोनों मूवीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लीजिए।
अजित कुमार की Good Bad Ugly 2 Box Office Collection Day 2 कितना हुआ?
गैंगेस्टर और क्राइम पर आधारित ‘गुड बेड अग्ली’ फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस-पास है। मूवी में अजित कुमार की एक्टिंग और एक्शन को खूब सराहा जा रहा है।

इस साउथ फिल्म ने ऑपनिंग डे 29.25 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन 13.50 करोड़ रुपए कमाए। अभी फिल्म का टोटल कलेक्शन 42.75 करोड़ रुपए है। ये फिल्म एक गैंगेस्ट और उसकी फैमिली के आस-पास घूमती है। फिलहाल दो दिन में मूवी हाफ सेंचुरी के पास पहुंच गई है। इस वीकेंड ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
Ajith Kumar की ‘गुड बेड अग्ली’ Mohanlal की L2: Empuraan पर पडी भारी
मोहन लाल की L2: Empuraan को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं। ये केरल की राजनीति को दिखाती मूवी है। इस मूवी का बजट 180 करोड़ के आस-पास है।

बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन के साथ आगे बढ़ रही इस मूवी ने 102.9 करोड़ रुपए कमाए हैं। अभी लागत निकालने के लिए फिल्म जंग कर रही है। लेकिन ये Box Office Collection Day 2 में ‘गुड बेड अग्ली’से पिछड़ गई है। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 11.1 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं , अजीत कुमार की फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 13.50 करोड़ रुपए है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि,Ajith Kumar ने किस तरह से Mohanlal को पछाड़ दिया है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।