Chhaava Box Office Collection Day 56: विक्की कौशल की Chhaava सिनेमाघरों में लगातार 56 दिनों से तबाही मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जहां एक तरफ सिनेमाघरों में Shah Rukh Khan की जवान के साथ उनकी भिड़ंत है। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को मात दे पाते हैं। व्यूज के मामले में इस मेगा ब्लॉकबस्टर ने एक अलग ही रिकॉर्ड सेट किया है। इस सब के बीच आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 आखिर क्या रहा और कैसे Jawan और पुष्पा 2 को मात दे रही है।
Chhaava Box Office Collection Day 56 से शाहरुख खान और Allu Arjun को मात दे रहे Vicky Kaushal
जहां तक बात करें छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 से हटके जवान की तो 56वें दिन पर फिल्म ने 0.05 करोड रुपए की कमाई की थी। इसने सिर्फ 57 दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। 640 करोड़ की कमाई करने वाली Jawan को क्या इंडियन कलेक्शन में विक्की कौशल की Chhaava शिकस्त दे पाती है इस पर नज़रें बनी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 56वें दिन पर 0.29 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज से भी यहां साउथ स्टार Vicky Kaushal से पीछे है।
विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 56 के सामने पुष्पा 2 और Jawan आई खतरे में
Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 की बात करें तो 8वें गुरुवार को फिल्म ने 0.30 करोड रुपए की कमाई की है। यह निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि एक तरफ जहां सिनेमाघर में धमाल मचा रही है। दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी धाक जमाने के लिए आ चुकी है। जहां पहले ही Allu Arjun की पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड सेट किया है। दूसरी तरफ सिनेमाघरों में Shah Rukh Khan की जवान के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त करने के लिए आगे बढ़ रही है।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने विक्की कौशल की Chhaava की अग्निपरीक्षा
बात करें नेटफ्लिक्स रिलीज की तो Allu Arjun की पुष्पा 2 की तो इसने रिलीज के बाद ही जबरदस्त व्यूज से लोगों को चौंका दिया था। अभी भी पहले हफ्ते में 5.8 मिलियन व्यूज और 21.8 मिलियन वॉच hours अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जहां तक पहुंचना Vicky Kaushal की छावा के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।