Saturday, April 26, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 55: क्या Jaat की कमाई पर भी...

Chhaava Box Office Collection Day 55: क्या Jaat की कमाई पर भी Sikandar की तरह भारी पड़ेंगे Vicky Kaushal! कमाई जान सनी देओल और सलमान खान के फैंस हुए अवाक

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 55: पिछले 55 दिन से सिनेमाघरों में विक्की कौशल की हुंकार जारी है और अब बहुत जल्द यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तबाही मचाने के लिए आ रही है। सिनेमाघरों में जहां Vicky Kaushal की फिल्म ने सिकंदर को धोबी पछाड़ देती हुई दिखी है। वहीं अब क्या यह सनी देओल की जाट के लिए भी मुसीबत बनेगी। जहां Jaat को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं तो अब ऐसे में कलेक्शन के बाद यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर Chhaava के सामने किस हद तक टिक पाती है। Sunny Deol की जाट पहले ही सलमान खान की Sikandar की हवा टाइट करती नजर आ रही है।

Salman Khan और Sunny Deol के नाक के नीचे से हुई विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 55

Sacnilk रिपोर्ट्स की माने तो Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 55 यानी 8वें बुधवार को इसने 0.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई वैसे समय में काफी ज्यादा है जब सामने सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई सिकंदर है। दूसरी तरफ आज ही सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ऐसे में 0.35 करोड़ का कलेक्शन विक्की कौशल के फैंस के लिए बहुत बड़ी बात है।

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 55 से विक्की कौशल ने की Salman Khan की हवा टाइट

वहीं दूसरी तरफ 11वें दिन यानी दूसरे बुधवार को सलमान खान की सिकंदर की बात करें तो इसने 1.35 करोड़ रुपए छापे हैं। यह Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 55 के सामने ढीली पड़ती हुई नजर आ रही है और सिने विशेषज्ञों की माने तो Sikandar का जलवा अब फैंस के बीच थम सा गया है।

Netflix रिलीज के बीच Vicky Kaushal की छावा क्या करेगी Sunny Deol की नाक में दम

इस सबसे हटके आज ही रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म Jaat को किस कदर लोगों से प्रतिक्रिया मिलती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह ओपनिंग डे कलेक्शन लगभग 10 करोड रुपए के आसपास करेगी। अब ऐसे में क्या विक्की कौशल की छावा से जाट पर कोई फर्क पड़ेगा इस पर नज़रें रहेंगी। विक्की की Chhaava नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो रही है तो ऐसे में सिनेमाघरों में इसे लेकर क्रेज क्या थम जाएगा या अभी खेल बदल सकता है। इसे जानने के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories