Chhaava Box Office Collection Day 54: पिछले तीन दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीनों खान एक अलग माइलस्टोन साबित कर चुके हैं जहां तक पहुंचना शायद कोई यंग सुपरस्टार्स के लिए बस की बात नहीं है। हालांकि इस समय सलमान खान हो या फिर Aamir Khan उन्हें मात देने में एक सुपरस्टार कामयाब हुए हैं। हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल की जो छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 से भी धमाका करते दिखे हैं। अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि क्या Shah Rukh Khan को कुल कमाई से छावा से मात दे पाते हैं। सिकंदर और Dangal इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई में छावा के सामने फिसलती हुई नजर आई।
Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 54 जान तीनों खान की अटक जाएंगी सांसें
सबसे पहले बात करें विक्की कौशल की छाप की तो पिछले 54 दिन से यह लगातार जबरदस्त कमाई से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रही है। जहां छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 यानी मंगलवार को Vicky Kaushal ने 0.37 करोड़ रुपए छापे हैं जो निश्चित तौर पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की बोलती बंद कर देने के लिए काफी है। एक तरफ हर दिन की कमाई के मामले में वर्ल्ड ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली दंगल हो या फिर हाल में रिलीज हुई सिकंदर हो। इस सबसे हटके भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म जवान भी पिछड़ती हुई नजर आई।
Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 54 पर इस मामले में फुस्स हुए जवान एक्टर Shah Rukh Khan
विक्की कौशल की छावा से हटके अगर बात करें शाहरुख खान की Jawan की तो इसने 54वें दिन 0.05 करोड रुपए की कमाई की थी लेकिन फिल्म का कुल कलेक्शन 640 करोड़ रुपए भारत में है। यहां तक पहुंचना फिलहाल Vicky Kaushal के लिए मुश्किल है लेकिन क्या वह इस रिकॉर्ड को हासिल कर पाते हैं इस पर नजरें बनी रहेगी। फिलहाल भारत में छावा की कमाई 599.19 करोड़ रुपए है।
Aamir Khan की Dangal को ऐसे मात दिए छावा से विक्की कौशल
बात करें आमिर खान की दंगल की तो 8 साल पहले इसने एक ऐसे रिकॉर्ड को कायम किया है जहां तक पहुंचना किसी भी फिल्म की बस की बात नहीं रही। 2000 करोड़ कमाने वाली दंगल को विक्की की छावा ने पटकनी दी है क्योंकि इसने भारत में सिर्फ 387.38 करोड रुपए की कमाई की थी।
Salman Khan की सिकंदर हुई Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 54 के सामने क्लीन बोल्ड
वहीं अगर बात करें सलमान खान की तो उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Sikandar से लोगों को काफी उम्मीदें थी। कहा जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाएगी लेकिन विक्की की छावा के सामने यह फुस्स साबित हुई। दसवें दिन यानी दूसरे मंगलवार को फिल्म सिर्फ 1.35 करोड रुपए छापे हैं।
अगर ताजा स्थिति की बात करें तो निश्चित तौर पर विक्की कौशल फिलहाल Aamir Khan हो या फिर Salman Khan और शाहरुख खान हर किसी के लिए मुसीबत बने हुए नजर आ रहे हैं।