Sikandar vs L2: Empuraan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर भले ही Salman Khan और Rashmika Mandanna की मूवी ‘सिकंदर’ लागत निकालने के लिए जूझ रही हो लेकिन, इसने Mohanlal की ‘एल 2 एम्पुरान’ की हालत खराब की हुई है। दोनों ही मूवी आगे-पीछे ही रिलीज हुई थी, और दोनों का बजट लगभग एक जैसा ही है। मोहन लाल साउथ के बड़े एक्टर हैं, लेकिन बॉलीवुड के Bajrangi Bhaijaan के सामने वो धाराशाई नजर आ रहे हैं। आज हम आप इन दोनों फिल्मों की कमाई के बारे में बताएंगे।
Sikandar का Box Office Collection कितना हुआ?
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ को 30 मार्च को रिलीज किया गया था। इस मूवी की ओपनिंग डे की कमाई 29 करोड़ थी।

इसके बाद ये कलेक्शन गिरता चला गया। लेकिन इस धीमी रफ्तार से भी फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। Sajid Nadiadwala के निर्देशन में बनी ये फिल्म लगभग 200 करोड़ की लागत से बनी है। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं। ग्यारवें दिन मूवी ने 00.4 करोड़ रुपए कमाए हैं। ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इससे पहले 10वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की थी। साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना और सलमान खान को Sikandar से जितनी उम्मीद थी वो टूटती हुई दिख रही है। मूवी ने भारत में अभी तक 105.64 करोड़ रुपए कमाए हैं।
L2: Empuraan Box Office Collection नहीं कर सका 100 करोड़ को पार
साउथ सुपर स्टार मोहन लाल की ‘एल 2 एम्पुरान ‘ केरल की राजनीति पर आधारित फिल्म है। इस का बजट लगभग 180 करोड़ रुपए है।

27 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 21 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली L2: Empuraan Box 12वें दिन 1.55 करोड़ रुपए की कमी सकी। वहीं, इसका टोटल कलेक्शन 99.9 करोड़ रुपए है। ये मूवी अपनी लागत निकालने के लिए काफी मेहनत कर रही है।
Salman Khan के सामने नहीं टिक रही Mohanlal की ‘एल 2 एम्पुरान ‘
मोहन लाल की ‘एल 2 एम्पुरान ‘ ने अभी तक भारत में 99.9 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, रश्मिका मंदारा और सलमान खान की सिकंदर ने भारत ने 105.64 करोड़ की कमाई की है। इन आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, किस तरह से भाईजान ने साउथ सुपर स्टार की फिल्म के कलेक्शन पर लगाम हुई है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।