Good Bad Ugly Review: तमिल फिल्मों के किंग अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बेड और अग्ली’ का साउथ ऑडियन्स के साथ ,हिन्दी पट्टी के लोगों को बेसब्री से इंतजार था। आज ये फिल्म के रिजीज होते ही खत्म हो गया है। ये मूवी 300 करोड़ की लागत से बनी है। मीडिया से लेकर Social Media पर फिल्म के रिव्यू और फैंस के रिएक्शन छाए हुए हैं। ऐसे में सवाल उठने लेगे हैं कि, क्या Box Office पर Sikandar, Chhaava और Jaat जैसी मूवी के लिए खतरा मंडराने लगा है। इसका फैसला तो वक्त करेगा। लेकिन इस वीकेंड मूवी देखने का प्लान है तो ‘गुड, बेड और अग्ली’ रिव्यू जान लीजिए।
Ajith Kumar की Good Bad Ugly फिल्म में क्या है खास?
‘गुड बैड अग्ली’ फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये ये एक्शन और क्राइम से भरी हुई है। इसके साथ ही इसमें एक पिता का बेटे के प्रति बेइंतहा प्यार देखने को मिलेगा। फिल्म में लीड रोल में अजित कुमार और Trisha Krishnan है। South Film Good Bad Ugly में बॉलीवुड एक्टर Jackie Shroff और Tinnu Anand की एक्टिंग प्रभावित कर सकती है। इसके साथ ही Rahul Dev और Usha Uthup भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा रहे हैं।
‘गुड बैड अग्ली’ रिव्यू कैसे आ रहा?
पहला शो देखने के बाद यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं X पर सामने आ रही हैं। कुछ लोग फर्स्ट हाफ की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग मूवी के सेकंड हाफ से नाखुश दिखे हैं। चलिए आपको कुछ यूजर्स के रिएक्शन दिखाते हैं।
फ्रांस में छा गई अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’
Good Bad Ugly का जादू फ्रांस में जमकर देखने को मिला है। यहां के थिएटर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखा जा सकता है।
Good Bad Ugly Review में अजित कुमार को मिल रही तारीफ
एक फैंन ने साउथ एक्टर की क्लिप शेयर करते हुए मूवी के फर्स्ट हाफ की जमकर तारीफ की है।
Good Bad Ugly ने ऑडियंस को किया दीवाना
पहले दिन पहले ही शो में ऑडियंस ने जमकर प्यार लुटाया है। इसकी एक वीडियो वायरल हो रही है।
अजित कुमार की फिल्म को मिला नेगेटिव रिस्पोंस
Good Bad Ugly Review में फैंन काफी दुखी दिखा है। उसने 5 में से 2.5 की रेटिंग दी है।
‘गुड बैड अग्ली’ पर जनता का रिएक्शन
मूवी के रिलीज होते ही। जनका रिएक्शन भी सामने आने लगा है। जिसमें लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
Good Bad Ugly क्या Sikandar, Chhaava और Jaat की बढ़ाएगी टेंशन
अजित कुमार की इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ के साथ-साथ ये सनी देओल की ‘जाट’ के कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है। इस फिल्म का कितना जादू चलता है, इसके लिए थोड़ा सा इंताजर करना पड़ेगा।