Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 1: इस वीकेंड मूवी लवर्स के लिए आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ और ‘फुकरे’ स्टार पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी मूवी वरुण शर्मा की राहु-केतु को रिलीज कर दिया है। दोनों ही लो बजट की है। इनका कॉन्सेप्ट भी अलग ही है। यही वजह है कि, बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवी की टक्कर हुई है। अगर इस वीकेंड आप इनमें से कोई भी फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो ऑपनिंग डे की कमाई जान लीजिए।
आमिर खानव की ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ को बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है।

लीड रोल में एक्टर के भांजे इमरान खान है। इसमें आमिर खान ने भी कैमियो किया है। फिल्म की स्टोरी एक ब्रिटश जासूस की है जो कि, गोवा में आकर साइंटिस्ट को गैंगेस्टर से बचाता है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। इसका बजट 25 करोड़ के आस-पास है। ऑपनिंग डे पर इस मूवी ने 1.25 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वीकेंड पर इस कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है।
Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 1 के बीच ऑपनिंग डे पर हुआ मुकाबला
फुकरे फिल्म में अपनी जोड़ी-एक्टिंग और कॉमेडी से बवाल मचा चुके पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बार फिर से राहु-केतु लेकर लौटे है। ये एक कॉमेडी मूवी है। इसका बजट 25 करोड़ के आस-पास है।
इसमें चंकी पांडे , शालिनी पांडे और पीयूष मिश्रा जैसे बड़े कलाकर भी है। ये फैंटेसी फिल्म एक राइटर की किताब से निकले किरदार से राहु-केतु की स्टोरी है। जादुई किताब से निकले ये दोनों कैरेक्टर ऐसी पनौती फैलाते हैं। जिसे देखकर हंसी आ जाएगी। इसमें थोड़ा सस्पेंस और क्राइम भी देखने को मिलेगा। इस मूवी ने ऑपनिंग डे पर सिर्फ 1 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसका कलेक्शन ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ से 25 लाख रुपए कम है। वीकेंड पर भी इन दोनों मूवी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।