Haq Audience Review: इमरान हाशमी और यामी गौतम की ट्रिपल तलाक पर आधारित फिल्म हक को लेकर पिछले लंबे समय से काफी चर्चा रही है। एक महिला जो पति द्वारा तलाक लेने के बाद अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाती है। इस दौरान उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है यह है इस फिल्म की कहानी। हालांकि अंत में क्या इस लड़ाई के बाद महिला को उसका हक मिल पाता है इसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों में जाने की जरूरत है हक ऑडियंस रिव्यू की बात करें तो आइए जानते हैं दर्शक इसे लेकर क्या कह रहे हैं।
यामी गौतम और इमरान हाशमी की हक फिल्म की क्या है खासियत
हक ऑडियंस रिव्यू से हटके अगर कहानी की बात करें तो यह 1970 के दशक के शाह बानो केस पर आधारित बताई जा रही है जो आपको ट्रिपल तलाक के बारे में तो बताएगी। इसके साथ ही यह एक महिला के अधिकार और आत्मसम्मान की लड़ाई भी दर्शाती है जो अपने पति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचती है। अपने हक के लिए उसे काफी ठोकर खाने पड़ते हैं लेकिन अंत में इसका परिणाम क्या होता है इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं।
Haq Audience Review में जानें दर्शकों को कैसी लगी फिल्म
अगर हक ऑडियंस रिव्यू को देखें तो निश्चित तौर पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं और उसकी जमकर तारीफ की जा रही है। यामी गौतम को पावर पैक परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है तो इमरान हाशमी की एक्टिंग ने इसमें चार चांद लगाने का काम किया।वहीं काफी दर्शकों से इसे 4 स्टार मिले हैं। जहां एक यूजर ने लिखा हर फ्रेम यह साबित करता है कि यामी गौतम क्यों सबसे अलग है कोई हाइप नहीं बस पूरे टैलेंट और कनविक्शन वह लगातार अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस देकर इंडियन सिनेमा पर राज कर रही है। इमरान हाशमी की एक्टिंग का भी कोई जवाब नहीं है।
अगर आप भी इमरान हाशमी या यामी गौतम के फैन है या कुछ अलग कहानी देखने के लिए इंतजार कर रहे थे तो आप इसे एंजॉय कर सकते हैं।






