मंगलवार, अक्टूबर 28, 2025
होममनोरंजनHaq Trailer: 'शौहर कोई बिरयानी या शीर कोरमा नहीं…' यामी संग इमरान...

Haq Trailer: ‘शौहर कोई बिरयानी या शीर कोरमा नहीं…’ यामी संग इमरान हाशमी की दगाबाजी और 3 तलाक देख खड़े हुए रोंगटे, जानें एल्विश यादव का रिव्यू

Date:

Related stories

Haq Trailer: इमरान हाशमी और यामी गौतम बहुत जल्द तीन तलाक पर आधारित हक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसे लेकर एक गजब जोश देखा जा रहा है। बीते दिन इसका ट्रेलर जारी किया गया और अब यह सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। ना सिर्फ इमरान हाशमी के फैंस बल्कि एल्विश यादव भी इस पर रिव्यू देते हुए दिखे। अगर आपने अब तक हक ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं। आइए देखते हैं हक ट्रेलर में क्या है खास जो इसे सबसे दिलचस्प बनाता है और फिल्म को लेकर एक्साइटेड कर सकता है।

Haq Trailer में प्यार और दगाबाजी की लड़ाई करते दिखे इमरान हाशमी और यामी गौतम

2 मिनट 17 सेकंड के हक ट्रेलर की शुरुआत इमरान हाशमी से होती है जो अपनी पहली पत्नी से कहते हुए नजर आते हैं कि “बात यहां तक नहीं पहुंचने चाहिए थी तुम्हें क्या लगता है कि मैं डर जाऊंगा।” इस पर यामी गौतम खुद को डिफेंड करती हुई दिखती है। वह कहती है प्यार की वजह से यह लड़ाई शुरू हुई। बाद में यामी गौतम से कहा जाता है कि “तुम पहली औरत नहीं हो जिसे अपना शौहर बांटना पड़ रहा है।” इस पर यामी गौतम कहती है शौहर बिरयानी या फिर कोरमा नहीं है जिसे बांट कर सबका बहुत बरकत होगा।” बाद में यामी को पैसे देने के बाद इमरान हाशमी यह कहते हुए नजर आते हैं कि आज से हमारा कोई रिश्ता नहीं है और तीन तलाक कहकर चले जाते हैं।

कब रिलीज हो रही हक फिल्म

हक ट्रेलर में यामी गौतम इस लड़ाई को लड़ने के लिए कोर्ट तक पहुंचती है इसके बाद तीन तलाक को लेकर कोर्ट में क्या फैसला होगा। इस कहानी का अंजाम देखने के लिए आपको फिल्म रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा जो 7 नवंबर को दस्तक देने वाली है।

हक ट्रेलर को लेकर क्या बोले एल्विश यादव

सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित हक फिल्म को लेकर एक गजब उत्साह देखा जा रहा है और ऐसे में इसे देखने के बाद एल्विश यादव ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे अमेजिंग बताया है। निश्चित तौर पर इमरान हाशमी की इस फिल्म को लेकर एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है जहां खुद एक्टर ने हर मुस्लिम शख्स को इस फिल्म को देखने की नसीहत दी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories