Hari Hara Veera Mallu Review: बीते लंबे समय से फैंस पवन कल्याण की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू का इंतजार कर रहे थे जो आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड की फिल्में इस हफ्ते भले ही दस्तक न दी हो लेकिन सैयारा का क्रेज लगातार बरकरार है। वहीं इस सबके बीच अब Pawan Kalyan अपना दमखम दिखा पाएंगे या नहीं इस पर फैंस की नजरें बनी रहने वाली है लेकिन Hari Hara Veera Mallu Review जानने के बाद जरूर आपको इस फिल्म के बारे में बहुत कुछ साफ हो जाएगा। ऐसे में टिकट बुक करने से पहले आइए जानते हैं आखिर यूजर्स क्या खुलासे कर रहे हैं लेकिन यह सच है कि पवन कल्याण का क्रेज सिनेमाघरों में काफी देखा जा रहा है और लोग इस फिल्म को देखने से पहले जश्न मना रहे हैं।
Pawan Kalyan की फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू देखने के लिए लोगों की भीड़ हुई बेकाबू
Hari Hara Veera Mallu Review की बात करें तो पवन कल्याण की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं और इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की हुजूम सिनेमाघरों में देखी जा रही है। टिकट का प्राइस ज्यादा होने के बावजूद लोग इसे लेने के लिए लाइन में लगे थे जिसकी वजह से भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। कई जगह पर धक्का मुक्की की खबर भी सामने आ रही है। यह इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि क्रेज किस कदर है।
जानें कहां लोगों को Hari Hara Veera Mallu Review में लगी कमी
इस सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बात करें तो जहां कुछ लोग इस फिल्म को हिट बता रहे हैं तो कुछ इसे देखने के बाद अपनी निराशा व्यक्त करते हुए दिखे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया मिल रही है जहां एक यूजर ने कहा हरि हरा वीरा मल्लू एक बहुत बड़ी निराशा है और Pawan Kalyan के लिए पूरे भारत में अपनी छाप छोड़ने का एक बेकार मौका है।
Hari Hara Veera Mallu Review में कहा गया कि VFX बेहद खराब है। हर फ्रेम घटिया निर्माण दिखाता है। पवन कल्याण के स्टाइलिंग पर कोई मेहनत नहीं की गई लगती। वह थके हुए, बेतरतीब और स्पष्ट रूप से उदासीन दिख रहे हैं। निधि अग्रवाल जो उनसे काफी छोटी हैं उनके साथ जोड़ी अजीब और ज़बरदस्ती की हुई लगती है। पवन का अभिनय उनके पुराने रूप की परछाईं है। कोई चमक नहीं है। तेज़ बैकग्राउंड म्यूज़िक, कमज़ोर लेखन, दोहरावदार और निरर्थक युद्ध के दृश्य, और नीरस संवाद इस फिल्म को एक बोरिंग फिल्म बना देते हैं।
हालांकि यूजर्स के ये अपने रिएक्शन है अगर आप भी Pawan Kalyan और बॉबी देओल के बहुत बड़े फैन हैं तो आप Hari Hara Veera Mallu में देखने के लिए जा सकते हैं क्योंकि यह जाहिर तौर पर लोगों के लिए एक्साइटिंग है।