Thursday, December 12, 2024
HomeमनोरंजनHoney Singh और Nora Fatehi का गाना Payal या Badshah की Morni!...

Honey Singh और Nora Fatehi का गाना Payal या Badshah की Morni! यहां जाने YouTube Trends, व्यूज में किसने किसको दी मात

Date:

Related stories

Honey Singh vs Badshah: हनी सिंह (Honey Singh) और बादशाह (Badshah) जो अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों में छाए हुए हैं। दोनों ही सिंगिंग और रैपिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाए हैं और यही वजह है कि उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। कुछ ऐसा ही हाल रहा हाल ही में बादशाह की रिलीज हुई ‘मोरनी’ (Morni) और हनी सिंह-Nora Fatehi की ‘पायल’ (Payal) का जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि यूट्यूब पर यह गाना ट्रेंड कर रहा है व्यूज की बात करें तो दोनों ही गाने पर लोगों ने भर भर कर प्यार लुटाया है। ऐसे में किसे मिला है ज्यादा व्यूज आइए देखते हैं।

Honey Singh vs Badshah में Nora Fatehi के गाने Payal को मिले इतने व्यूज

Credit- Tseries

जहां तक बात करें हनी सिंह के गाने ‘पायल’ की तो या फैंस के लिए कई मायनों में खास है। जहां एक तरफ इस गाने में हनी सिंह की आवाज का जादू देखने को मिला तो दूसरी तरफ वीडियो को और भी इंटरेस्टिंग बनाने में नोरा फतेही ने अहम भूमिका निभाई है। नोरा फतेही का अंदाज और डांस लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है और यही वजह है कि गाने को रिलीज हुए अभी महज 6 दिन हुए थे और इसे 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Honey Singh vs Badshah में किस नंबर पर ट्रेंड कर रहा Nora Fatehi की Payal

4 मिलियन व्यूज के साथ Payal यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और निश्चित तौर पर यह इस गाने की पापुलैरिटी और हनी सिंह की आवाज के दमखम को दिखाने के लिए काफी है। इसमें पैराडॉक्स के रैपिंग की भी झलक दिखाई दी।

Honey Singh vs Badshah में Morni को मिले हैं इतने व्यूज

Credit- Saregama Music

बादशाह और शरवी यादव की आवाज में ‘मोरनी’ गाने को सुनने के बाद आप खो जाएंगे जो निश्चित तौर पर किसी भी पार्टी को शानदार बनाने के लिए काफी है। ‘मोरनी’ गाने में बादशाह और शरवी यादव की आवाज के साथ-साथ उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है और कहने में दो राय नहीं है कि यूट्यूब पर लोग इसे खूब प्यार कर रहे हैं तभी इस गाने को 3 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

Honey Singh vs Badshah: आखिर YouTube पर किस नंबर पर ट्रेंड कर रहा Morni

14 नवंबर को रिलीज हुआ ‘मोरनी’ गाना आज भी नंबर 3 पर ट्रेंड कर रहा है और लोगों के बीच यह गाना डिमांड में है। गाने को 3 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह निश्चित तौर पर बादशाह की आवाज का जादू है जो लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है।

Honey Singh vs Badshah का फैंस पर खुमार

जहां तक बात करें बादशाह और हनी सिंह की तो दोनों ही सिंगिंग सेंसेशन हैं और उनकी आवाज को सुनने के साथ ही लोग दीवाने हो जाते हैं। दोनों ही अपनी आवाज से जादू चलाते हैं और यही वजह है कि उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। फैंस से खूब प्यार भी मिलता है। फिलहाल दोनों ही गाने ‘पायल’ और ‘मोरनी’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories