Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनHouse Arrest: 'ये चल क्या रहा…' ऑन कैमरा अंडरगार्मेंट्स उतार फेंकी सारिका...

House Arrest: ‘ये चल क्या रहा…’ ऑन कैमरा अंडरगार्मेंट्स उतार फेंकी सारिका सालुंके-गहना वशिष्ठ! एजाज खान के इस ULLU Web Series पर लोगों ने जताया एतराज

Date:

Related stories

House Arrest: जब से उल्लू प्लेटफार्म पर Ajaz Khan की वेब सीरीज हाउस अरेस्ट की शुरुआत हुई है तभी से यह विवादों में है। अक्सर किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर यह सुर्खियों में रही है। जहां पहले इसे बिग बॉस और लॉकअप जैसे शो का कॉपी बताया जा रहा था। वहीं अब House Arrest वेब सीरीज में मर्यादाएं पार होती हुई नजर आई तो सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूड पड़ा। आइए जानते हैं आखिर क्यों अचानक Ullu ट्रेंड में है और हाउस अरेस्ट वेब सीरीज से वीडियो वायरल हो रहे हैं। दूसरी तरफ कहना वशिष्ठ से लेकर सारिका सालुंके तक अंडरगारमेंट्स को उतारती हुई नजर आई।

उल्लू वेब सीरीज हाउस अरेस्ट में कंटेस्टेंट हुई बेपर्दा

Disclaimer: ये कंटेंट आपत्तिजनक है…लोगों को विचलित कर सकता है…विवेक से काम लें

House Arrest के इन वायरल क्लिप को देखने के बाद आपके भी मुंह से यही निकलेगा कि ‘ये चल क्या रहा है।’ जहां इस वीडियो और अलग-अलग क्लिप को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स इस सीरीज पर संज्ञान लेने के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं। पोस्ट की बात करें तो इसके जरिए आप दे सकते हैं कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक्शन लेने की बात की कही जा रही है। झलकियों को शेयर करते हुए @azizkavish x चैनल पर शो को लेकर कहा, “एक शो आता है जिसके होस्ट एजाज खान हैं। इस शो में लड़कियों से उनके अंडरगारमेंट्स उतारवाए जाते हैं।” वहीं तस्वीरों में आप देखेंगे कि किस तरह से गहना वशिष्ठ से लेकर सारिका सालुंके तक अपने अंडरगारमेंट्स खोलती नजर आ रही है।

House Arrest को देखने के बाद Ullu प्लेटफॉर्म पर लोगों ने दिखाया रोष

हाउस अरेस्ट वेब सीरीज के कई वीडियो भी पोस्ट किए जा रहे हैं जिसमें दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर लोगों का रोष देखा जा रहा है। इसे लेकर एक यूजर ने लिखा गवर्नमेंट को पोर्न वेबसाइट जैसे उल्लू, अल्ट बालाजी को बैन कर देना चाहिए उनके लिए एक स्क्रिप्ट नियम बनाने चाहिए। अब ऐसे में Ullu वेब सीरीज House Arrest के साथ आगे क्या कार्रवाई होती है यह देखना होगा क्योंकि Ajaz Khan के शो को लेकर लोगों में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories