House of Dragons Season 3: हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 3 की वापसी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रोडक्शन की शुरुआत होने की खबर मार्च की शुरुआत में काफी चर्चा में रही थी। वहीं लेटेस्ट अपडेट की माने तो मार्च 2025 में इसकी प्रोडक्शन के काम शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में बहुत जल्द House of Dragons Season 3 लोगों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आखिर कब रिलीज हो सकती है यह सीरीज और क्या है सीजन 3 के साथ सीजन 4 और कास्ट को लेकर स्पेशल अपडेट। वहीं सीजन को जबरदस्त बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कब रिलीज हो रही House of Dragons Season 3
लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो HBO पर रिलीज होने वाली हाउस ऑफ़ ड्रैगन सीजन 3 2026 की गर्मी में दस्तक दे सकती है। ऐसे में मई जून में लोग इसका आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि 2026 में House of Dragons Season 3 के बाद सीजन 4 की कहानी भी आएगी जो इसका आखिरी सीजन माना जा रहा है। अभी इसे लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी है क्योंकि हाउस ऑफ़ ड्रैगन सीजन 3 देखना ही लोगों के लिए एक्साइटिंग है।
हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 3 में इन स्टारकास्ट का दिखेगा जलवा
जहां तक बात करें House of Dragons Season 3 के स्टार कास्ट की Emma D’Arcy Rhaenyra Targaryen बने नजर आने वाले हैं तो Matt Smit Daemon Targaryen के किरदार में दिखेंगे। Tom Glynn-Carney Aegon II के साथ वापसी करेंगे तो Olivia Cooke Alicent Hightower बने नजर आएंगे। Ewan Mitchell Aemond Targaryen बनकर पूरी तरह से धमाका करने के लिए तैयार है।
हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 3 के प्रोडक्शन की क्या है तैयारी
प्रोडक्शन को लेकर यह खबर आई थी कि House of Dragons Season 3 की शुरुआत 2025 में हो सकती है तो ऐसे में कहा जा रहा है कि मार्च 2025 में Warner Bros में हो चुकी है। Leavesden के स्टूडियो के साथ Wales और Canary Islands में शूटिंग की जा रही है ताकि बैटल्स और ड्रैगन के सीन पर्दे पर जीवंत लगे और इसे लोग एंजॉय कर सके। मेकर्स सीजन को सक्सेसफुल बनाने में कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं ऐसे में स्पेशल इफेक्ट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।