Wednesday, December 11, 2024
HomeमनोरंजनHouseful 5: 'न्यू डे न्यू बेरोजगार योजना' Abhishek Bachchan Akshay Kumar की...

Houseful 5: ‘न्यू डे न्यू बेरोजगार योजना’ Abhishek Bachchan Akshay Kumar की फिल्म को क्यों Reddit यूजर्स कर रहे ट्रोल, यहां देखें

Date:

Related stories

Houseful 5: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीक्वल फिल्म की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में ‘हाउसफुल’ का नाम शुमार है। ऐसे में ‘हाउसफुल 5’ (Houseful 5) बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने खुद फैंस को एक खास झलक दिखाकर इस बात की पुष्टि कर दी है कि अंतिम शेड्यूल की शूटिंग जारी है। ऐसे में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन के साथ-साथ कई बड़े सितारे इस फिल्म में नजर आने वाले हैं लेकिन लेटेस्ट पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को ट्रोल करने लगे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या कह रहे हैं रेडिट पर लोग और क्यों चर्चा में है यह फिल्म।

Houseful 5 स्टारकास्ट पोस्टर को देख धुंधली हुई लोगों की नजरें

फिल्म के सेट से एक पोस्टर को शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इसकी झलक लोगों को दिखाई है और इसके साथ ही लिखा, “हमारे सिनेमाई यात्रा के अंतिम शेड्यूल से गुजर रहे हैं।” ऐसे में अंतिम शेड्यूल की शूटिंग हो रही है तो यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर यह फिल्म क्या कमाल दिखाती है लेकिन अक्षय की इस मल्टी स्टारर फिल्म के लिए लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। जहां एक तरफ फैंस इसके लिए एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आए तो दूसरी तरफ रेडिट पर कुछ लोग इस फिल्म को ट्रोल करने लगे।

Abhishek Bachchan Akshay Kumar की Houseful 5 को लेकर लोग करने लगे ट्रोल

‘हाउसफुल 5’ पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “न्यू डे न्यू बेरोजगार योजना।” एक ने कहा जैकलीन फर्नांडिस को अंत में काम मिल गया तो एक ने लिखा दे दना दन में आखिरी बार इतने कास्ट को देखा गया था। एक ने लिखा या अच्छा आईडिया है अगर सबके फैमिली मेंबर्स भी एक बार मूवी देखे तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल जाएगी। एक ने लिखा यह ज्यादा नहीं है हमें और लोग चाहिए। एक ने कहा इतने सारे लोगों के साथ बेकार मूवी के चांसेस हैं काफी सीक्वल बंद ही नहीं होते हैं इनके।

Abhishek Bachchan Akshay Kumar की Houseful 5 को लेकर क्या आप जानते हैं ये खास बातें

हाउसफुल 5 के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे और श्रेयस तलपड़े का नाम शामिल है।इसके अलावा भी कई स्टार्स इस फिल्म में तड़का लगाते हुए नजर आने वाले हैं। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म Tarun Mansukhani के निर्देशन में बनने वाली है और यह 6 जून 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories