Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनबेवफा ट्विस्ट! Housefull 5 Song Dil E Nadaan में Akshay Kumar पर...

बेवफा ट्विस्ट! Housefull 5 Song Dil E Nadaan में Akshay Kumar पर भारी पड़े Abhishek Bachchan, हसीनाओं को देख लोग बोले- ‘ट्रिपल ब्यूटी अटैक’

Date:

Related stories

Housefull 5 Song Dil E Nadaan: ओहो आ गया दिल ए नादान आपके दिल को गुदगुदाने के लिए! यहां स्टार कास्ट की केमिस्ट्री हो या उनका डांस हर कुछ लाजवाब है। हम बात कर रहे हैं हाउसफुल 5 सॉन्ग दिल ए नादान की जिसने रिलीज होते ही खलबली मजा दी है। फैंस इसे देखकर झूमने के लिए मजबूर हो गए। इस गाने के धुन आपको थिरकने के लिए लालायित कर देंगे तो दृश्य आपको रोमांचक बना देने के लिए काफी है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोग इसे ट्रिपल ब्यूटी बता रहे हैं। बेवफा को जिस तरह से Housefull 5 Song Dil E Nadaan में ट्विस्ट दिया गया यह हर किसी को एक्साईटेड कर रहा है। वहीं अक्षय कुमार के सामने Abhishek Bachchan का जादू देखने को मिल रहा है।

Housefull 5 सॉन्ग दिल ए नादान में Akshay Kumar और अभिषेक बच्चन का जलवा

3 मिनट 19 सेकंड के Housefull 5 Song Dil E Nadaan की बात करें तो Abhishek Bachchan जैकलीन फर्नांडिस फुल ऑन तबाही मचाते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री भी जानलेवा है। रितेश देशमुख और सोनम बाजवा इसे एक अलग टच देने का काम किया। हाउसफुल 5 सॉन्ग आपको झूमने के लिए मजबूर कर देगा और निश्चित तौर पर इसमें मधुमती बागची की आवाज ने जादू चलाने का काम किया है और लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।

ऑन स्क्रीन तिकड़ी जोड़ियों से लेकर म्युजिक तक है Housefull 5 Song Dil E Nadaan में खास

Housefull 5 रिलीज से पहले दिल ए नादान सॉन्ग लोगों के बीच चर्चा में है और निश्चित तौर पर हर केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है । केमिस्ट्री देखने के बाद आप भी इस कमाल की बताएंगे। बॉलीवुड की सबसे जबरदस्त ऑन स्क्रीन तिकड़ी जोड़ियां स्क्रीन पर आग लगा रही है। सिजलिंग लुक से लेकर इफेक्टिव बिट्स हो या फिर स्टार कास्ट अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख से लेकर Akshay Kumar और जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा और नरगिस फाकरी यहां आग लगा रही है।

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित है और यह 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। इसमें स्टार कास्ट का मेला लगने वाला है। अक्षय कुमार की फिल्म में चंकी पांडे, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह और फरदीन खान जैसे सितारे दिखाई देंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories